Rewari News : सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की जयंती देश भर में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

रेवाड़ी में गुरु नानक देव जी की 551वी जयंती आज हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. रेवाड़ी के रेलवे रोड स्थित श्री गुरु सिंह सभा समेत सभी गुरुद्वारों में आज लंगर लगाया गया और गुरुवाणी हुई. श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में गुरुद्वारा पहुंचकर अरदास लगाई और लंगर छका. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है। गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है। इस बार जयंती आज 30 नवंबर सोमवार को है। गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा को पाकिस्तान में स्थित श्री ननकाना साहिब में हुआ था। गुरु पर्व पर सभी गुरुद्वारों में भजन, कीर्तिन, अरदास और लंगर लगता है। प्रकाश पर्व पूरे नगर में प्रभात फेरियां निकालकर  गुरु नानक देव के अनमोल वचनों को बताया जाता है। गुरु नानक देव जी ने अपना पहला संदेश मात्र 5 साल की उम्र में दिया था। गुरुनानक देव जी ने समाज को एकता में बांधने के लिए कई संदेश दिए। प्रकाश पर्व के अवसर पर आइए जानते हैं गुरु नानक देव जी के अनमोल उपदेशों को गुरु नानक देव जी का मानना था कि भगवान एक है और वह हर जगह पर है। गुरु नानक देव जी कहते थे कि हमें हमेशा लोभ का त्याग करना चाहिए और मेहनत से धन कमाना चाहिए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें