Rewari News : खोल खंड के कुंड सरकारी स्कूल में 33 में से 19 छात्र कोरोना पॉजीटिव मिले

रेवाड़ी के खोल खंड के कुंड में स्थित आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 19 छात्रों के कोरोना पॉजीटिव होने का मामला सामने आया है। शिक्षकों का कहना है कि  सभी छात्र गांव पाडला से आते हैं। इससे साबित होता है कि गांव में बरती गई कोताही का खामियाजा स्कूल एवं अन्य विद्यार्थियों को भुगतना पड़ा। स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर कोरोना से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के सभी विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए दो शिफ्ट बनाई हुई थी। यहां तक की स्कूल शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया था। लिहाजा यह वायरस गांव होता हुआ स्कूल में पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट के बाद अपने स्तर पर सभी आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह गांव पाली के सरकारी स्कूल में भी 11 छात्र पॉजीटिव आए हैं। उसकी वजह भी यही बताई जा रही है।  



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें