रेवाड़ी : गांव साल्हावास में मानवीय निर्माण मंच द्वारा 26 नवंबर को मुंबई में शहीद हुए लोगों को नमन कर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मानवीय निर्माण मंच के रेवाड़ी जिला उपप्रधान योगाचार्य कपिल पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर की अनेक संस्थाओं के प्रधान एडवोकेट नितेशअग्रवाल व सामाजिक कार्यकर्ता कपिल कौशिक ने शिरकत की। मुख्यातिथियों ने कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन वर्ष 2008 में मुंबई में जो आंतकी हमला हुआ था उसमें अनेक लोग मौत का ग्रास बन गए थे जो किसी शहीद से कम नहीं है। उन्होने बताया कि आज ही के दिन हमारे भारत देश का संविधान भी बना था। आज के दिन को कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। मुख्यातिथियों द्वारा संस्था के प्रांगण में तुलसी का पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर ज्ञानचंद, दयानंद, पतराम, कृष्ण कुमार, सचिन, नितिन, शिवा, मनीष, दीपांशु, दिव्या, गूंजन, हर्ष, मयंक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें