ग्राम समाचार, पथरगामाः- कृषि खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी प्रखंड अध्यक्ष पूर्वी रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी द्वारा संयुक्त रुप से कोरका घाट, गंगटा कला, माल निस्तरा, कस्तूरिया, रांगाटांड़, मांछीटांड़, लखन पहाड़ी आदि सभी ग्राम पंचायत से आए किसानों के बीच प्रति 1 किलो पैकेट बंद सरसों बीज का वितरण किया गया।आज कुल 2800 किलो सरसों बीज का वितरण किया गया।
-ःअमन राज, पथरगामाः-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें