Pakur News: सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने संयुक्त रूप से किया।


ग्राम समाचार, पाकुड़। नगर परिषद के वार्ड नंबर पाँच में आठ लाख बीस हजार की राशि से दिलावर कॉलोनी के अरगङा थाना पाड़ा असमाउल शेख के घर से शेखू शेख के घर तक एवं श्यामल गोस्वामी के घर के बगल गली एवं संस्कृति भवन से बजरंगबली मंदिर से होते हुए पी डब्लू डी सड़क तक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर कनीय अभियंता आदित्य मिर्धा,भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुग्रहित प्रसाद साह,भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दुबे,हिसाबी राय,वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद,इस्माइल हक,पंकज कुमार साहा सहित मोहल्ले के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।  शिलान्यास के उपरांत नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि उक्त वार्ड में यह रोड निर्माण के बाद मंदिर के सामने तथा रोड में जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगा साथ ही नए रोड के निर्माण से दिलावर कॉलोनी में बसोवास करने वाले आमजनों को आवागमन में सुविधा होगी इसके पूर्व भी वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद के वार्ड नंबर पन्द्रह में  हरिणडंगा उच्च विद्यालय के पीछे दुर्गा मंदिर से कब्रिस्तान तक आठ लाख चौबीस हजार की राशि से बनने वाले सड़क का शिलान्यास  किया गया था। शिलान्यास के कार्यक्रम में अभिकर्ता अमित कुमार सिंह,जितेन्द्र सिंह,शेख मोहम्मद शकील,पप्पू दुबे,कमल राऊत,संजय दास मौजूद थे।


ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें