ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गनपुरा पाकुड़िया मुख्य पी डब्लू ड़ी सड़क पर बाबुझूटी के पास शनिवार अहले सुबह को ट्रेक्टर व टेम्पू की भिड़ंत में एक ब्यक्ति घायल हो गया जबकि दूसरा रोशन हेम्ब्रम उम्र 30 वर्ष ग्राम सिरसाबांध थाना पाकुड़िया छाती में हल्की चोट लगी है । इधर आस पास के लोगों के सहयोग से घायल ब्यक्ति सुभाष माल उम्र 45 वर्ष आलूदाहा ग्राम निवासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुडिया लाया गया । जहां चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साहा ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल सुभाष एवं रोशन को बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेज गति से पास देने के दरमियान यह घटना घटी । घटना के तुरंत बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर मौके से फरार हो गया । पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ओटो को जप्त कर मामले की छानबीन में जुट चुकी है।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें