ग्राम समाचार, पाकुड़। देवीनगर छठ घाट पर , छठ व्रतियों ने इस महापर्व के चौथे दिन की सुबह को श्रद्धापूर्वक निभाकर मंगल कामना की याचना करते हुए छठी मैया की आराधना की। हालांकि कि हर वर्ष के भाँति इस वर्ष छठ घाट पर बहुत कम संख्या में श्रद्धालु की उपस्थिति के साथ -साथ छठ व्रतियों की संख्या दिखाई दी । इस वर्ष प्रतिमा भी नहीं बनी। लेकिन आस्था के इस महापर्व को सभी ने श्रद्धा से मनाया। जो भी श्रद्धालु घाट पर मौजूद थे उन्होंने श्रद्धापूर्वक अरग दिया तथा छठी मईया से हाथ जोड़कर आराधना की । छठी व्रतियों ने छठी मईया का आराधना करते हुए ,कुशल मंगल की कामना की । इसके बाद सभी ने प्रसाद का वितरण भी किया और इसके बाद सभी अपने- अपने घर के लिए रवाना हुए और इसके साथ ही इस महापर्व का समापन भी आज हो गया।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें