Pakur News: गोड्डा की महिला से दुष्कर्म करने वाले में 2 आरोपी पुलिस के सिकंजे में,गए जेल


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की 4 नवंबर 2020  को  डायल  100  पर सूचना मिली की कुछ लोग मेरी मां के साथ बस स्टैंड पर बने विश्राम गृह में अनैतिक कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक आशीष कुमार नगर थाना ने बस स्टैंड स्थित विश्राम गृह में पर धावा बोलकर मौके से मोहम्मद हली उर्फ पप्पू ग्राम रानीडी ह जिला गोड्डा एवं संजय सिंह ग्राम बरहरा गिर ही टोला जिला गोड्डा  को पकड़ कर थाना लाया तथा पीड़िता को भी सुरक्षार्थ थाना लाया गया। इस संदर्भ में पीड़िता के बयान पर पाकुर नगर थाना में कांड संख्या 201 /20 दिनांक 5-11- 2020 धारा 376 डी 504/ 506 भारतीय दंड विधान एवं 3  (!)बी (!!) एसएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.।दर्ज बयान में पीड़िता ने कहा गया है कि मैं न्यू अलीपुरद्वार से 4 नवंबर को सियालदह एक्सप्रेस से करीब 4:00 बजे शाम में पाकुड़ रेलवे स्टेशन उतरी।उसके बाद पाकुड़ बस स्टैंड में अकेली आई और गोड्डा बस के लिए पूछताछ करने लगी इसी दौरान पप्पू बस ड्राइवर ने मुझे विश्वास में लेकर बस स्टैंड पर बनाए गए विश्राम गृह में एक रूम दिलवाया और बहला-फुसलाकर खाना खिलाने का प्रयास किया रात्रि 11:00 बजे  विश्राम गृह के केयरटेकर  संजय सिंह नामक व्यक्ति ने जबरन मुंह दबाकर हमारे साथ जबरदस्ती किया। जब हमने उसे मना किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी, मुंह बंद करने नहीं तो काट कूट कूटकर फेक देने की बात कही। बयान के आधार पर मुहम्मद  हली उर्फ पप्पू एवं संजय सिंह को गिरफ्तार किया  दोनों गोड्डा  जिला के निवासी हैं। इन दोनों को पकड़ने के लिए। इसमें अजीत कुमार विमल कपिल देव रविदास आशीष कुमार रमेश घोष निलेश यादव एवं संदीप शर्मा की भूमिका सराहनीय रही है। पाकुड़ वासियों से एसपी मणिलाल मंडल ने स्पष्ट रूप से कहा है की पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं है।पाकुड़ पुलिस आपके हर दुख दर्द में साथ हैं।  किसी भी तरह का  असुरक्षा या अन्य दुविधा में पाकुड़ पुलिस को डायल एक सौ में फोन कर के सहयोग ले त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें