Dumka News : रानीश्वर में धूमधाम से मनाई गई कराम पूजा

रानीश्वर के देवनबाड़ी में कराम पूजा करते आदिवासी समाज के लोग
ग्राम समाचार, दुमका। सदर प्रखंड दुमका के रानिबहाल पंचायत के देवानबाड़ी गांव में ग्राम शांति के लिये सोमबार दो दिबसीय काराम पूजा सम्पन्न हुई हैं ।मसलिया प्रखंड के देतियारपुर गांव के काराम गुरु अकिल मुर्मू ने यहां गांव के माझी थान में ग्राम शांति के लिये पूजा किया है । मोके पर ग्राम प्रधान सनत हांसदा, नाइकी बाबा परमेश्वर मुर्मू, जगमाझी सुसंत बास्की, कूडूम नाइकी अनिल हांसदा, पराणिक जहरलाल हांसदा, गुड़ीत बाबा अबिलास बास्की, पुलिस मुर्मू, के साथ आसपास के कई गांव के ग्राम प्रधान मौजूद थे ।रहड़ापाड़ा के ग्राम प्रधान सुनीलाल हांसदा ने उस गांव के लोगो के साथ पंहुचे थे ।

मांझी थान में पूजा करते धर्म गुरु व पुजारी
ग्रामप्रधान सनत ने बताया हैं कि 32 साल के बाद गांव में काराम पूजा हुई हैं ।काराम गुरु अकिल ने बताया हैं कि संतल समाज मे काराम पूजा की बिशेष महत्व हैं ।जन्म, मृत्यु, दीक्षा, ग्राम शांति के लिये काराम पूजा किया जाता हैं ।यहां चिला काराम पूजा हुई हैं ।ग्राम की शांति के लिये चिला काराम पूजा किया जाता हैं ।काराम पांच प्रकार का होता हैं ।गुरु काराम, मा मढ़े काराम, जन्म काराम, मरा काराम एबं चिला काराम ।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार,रानीश्वर, दुमका ।

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें