ग्राम समाचार, दुमका। सदर प्रखंड दुमका के रानिबहाल पंचायत के देवानबाड़ी गांव में ग्राम शांति के लिये सोमबार दो दिबसीय काराम पूजा सम्पन्न हुई हैं ।मसलिया प्रखंड के देतियारपुर गांव के काराम गुरु अकिल मुर्मू ने यहां गांव के माझी थान में ग्राम शांति के लिये पूजा किया है । मोके पर ग्राम प्रधान सनत हांसदा, नाइकी बाबा परमेश्वर मुर्मू, जगमाझी सुसंत बास्की, कूडूम नाइकी अनिल हांसदा, पराणिक जहरलाल हांसदा, गुड़ीत बाबा अबिलास बास्की, पुलिस मुर्मू, के साथ आसपास के कई गांव के ग्राम प्रधान मौजूद थे ।रहड़ापाड़ा के ग्राम प्रधान सुनीलाल हांसदा ने उस गांव के लोगो के साथ पंहुचे थे ।
रानीश्वर के देवनबाड़ी में कराम पूजा करते आदिवासी समाज के लोग
![]() |
| मांझी थान में पूजा करते धर्म गुरु व पुजारी |
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार,रानीश्वर, दुमका ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें