Dumka News : मयूराक्षी ग्रामीण इंटर कालेज के प्राचार्य का सेवा विस्तार का शिक्षकों ने किया बिरोध, प्राचार्य के बिरुद्ध लगाया कई गंभीर आरोप

ग्राम समाचार, दुमका । मयूराक्षी ग्रामीण इंटर कालेज के प्राचार्य के सेबा बिस्तर को लेकर यहां शिक्षक एबं शिक्षकेत्तर कर्मचारी तीब्र बिरोध करना शुरू कर दिया हैं ।प्राचार्य ब्रज भूषण साहा 24 नवम्बर मंगलबार को सेबा निबृत होगा । कालेज के पूर्ब सचिब डॉ, अब्दुल रईस खान ने श्री साहा के सेबा बिस्तर कराने के लिये पहल तेज कर दिया हैं, जिसको लेकर उसी दिन मंगलबार इंटर कालेज के शासी ईकाई की बैठक बुलाया गया हैं।ईकाई के शिक्षक प्रतिनिधि दीनबंधु मंडल ने बताया हैं कि बैठक दुमका के परिसदन में होगी ।शनिबार के अपराह्न में कालेज के एक दर्जन कर्मचारियों ने महाप्रसाद घोष के साथ शासी इकाई के सचिव असीम लायेक के साथ मिलकर श्री साहा के सेबा बिस्तर का बिरोध कर उनके नाम पर कई गंभीर आरोप लगाया हैं ।साथ ही उस बिबादीत प्राचार्य का सेबा बिस्तर करने पर उसके बिरोध में आंदोलन करने का चेतावनी दिया हैं ।आरोप लगाया हैं कि श्री साहा बर्ष 2012 से प्राचार्य पद पर है, उस समय शासी इकाई के सचिव पद पर राम पद पाल थे ।बाद में डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ, अब्दुल रईस खान को सचिव बनाया गया था ।उसी समय श्री साहा एबं डॉ खान के बिरुद्ध कालेज परिसर के हरा भरा पेड़ काट कर बेचने का मामला हुई थी ।महाप्रसाद के अनुसार उस केस में लोक अदालत में तत्कालीन सचिव एबं प्राचार्य को जुर्माना लगाया गया था।दोनों ने जुर्माना राशि भी जमा किया हैं ।उस बिबादीत  प्राचार्य का सेबा बिस्तर का शिक्षकों ने बिरोध किया हैं ।शिक्षक काजी गुलाम मुस्तफा,  मोहम्मद फारूक आजम ,मोहम्मद अब्बास उद्दीन शेख बिलाल, ने बताया हैं कि यहां होमियोपैथी चिकित्सक डॉ, असीम लायेक इकाई के सचिव हैं।पर यहां इकाई में डिग्री कालेज के प्राचार्य सह पूर्ब सचिव डॉ. खान ही छड़ी घुमा रहा हैं ।इन शिक्षकों ने बताया हैं कि नियम के अनुसार बरीय शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य बनाना होगा, अन्यथा शिक्षक एबं शिक्षक प्रतिनिधि बिभाग के उच्चाधिकारी के समक्ष बिषय को उठायेगा।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर (दुमका)

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें