Chandan News: वार्ड-6 में कई महीनों से बंद है पानी की सप्लाई, लोगों को हो रही कठिनाई

 ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। चांदन प्रखंड कार्यालय के नजदीक 6 नंबर वार्ड में घर घर जल नल योजना के तहत मिलने वाले पानी कई महीनों से बंद पड़ा हैं। ग्रामीण बताते हैं कि पूछने पर संचालक द्वारा बताया जाता है कि बिजली सप्लाई नहीं आने की वजह से मोटर बंद कर दिया गया है। क्योंकि रिचार्ज करने के बाद ही बिजली सप्लाई होती है, फिलहाल रिचार्ज खत्म हो गया है।  संवेदक को कई बार सूचना देने के बावजूद भी आज तक बिजली मुहैया नहीं हो पाई है। इस कारण 6 नंबर वार्ड चांदन में पानी सप्लाई नहीं हो रहा हूं।



  ग्रामीण मनोज बाजपाई, डब्लू बाजपेई, संतोष बाजपेई, प्रकाश रजक, केटी नारायण किशोर व्हिसून मंडल, बुधनी देवी, चालू देवी, भगवती देवी, देवंती देवी इत्यादि लोगों ने बताया कि टंकी चालू होने के बाद कुछ दिनों तक पानी मिला। इसके बाद संचालक द्वारा मोटर बंद कर दिया गया है। जिससे हम लोगों को पानी की भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पानी नहीं मिलने के कारण नदी से पानी लाना पड़ता है। इसी तरह माजरा 5 नंबर वार्ड में भी देखा गया कि जहां आधी आबादी में पानी सप्लाई हो रही है और आधी में नहीं। लोगों का कहना है प्रखंड के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि जल्द से जल्द पानी की समस्या से हमलोगों को निजात मिल सके।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें