ग्राम समाचार,बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के हंसडीहा रेलखंड पांडे टोला हॉल्ट के निकट सलैया गांव समीप रेलवे ट्रैक पर युवक की जो लाश मिली थी। उस अज्ञात युवक की लाश की पहचान कर ली गई है। थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक की लाश की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमरखोह गांव के निवासी स्वर्गीय पासो ठाकुर के पुत्र के रूप में की गई है। मृतक 35 वर्षीय युवक था। प्राप्त जानकारी से यह भी पता चला है। युवक गूंगा था।
थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि मृतक के कमीज की जेब से मोबाइल नंबर मिला है। जो कि एक कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ था। इसके उपरांत मिले नंबर पर फोन कर गांव के उसके भाई को फोन किया गया। भाई का नाम जोगिंदर ठाकुर बताया जाता है। उसके बाद परिजन को फोन करके बुलाया गया। मृतक को सौंप दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें