ग्राम समाचार,बौंसी। रविवार सुबह बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग के गुड़िया मोड़ के पास सड़क हादसे में गोरगम्मा गांव के निवासी चतुरी दास का 45 वर्षीय पुत्र श्याम नारायण दास गंभीर रूप से घायल हो गया।
गुड़िया मोड़ समीप श्याम गंगा पेट्रोल पंप के सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने श्याम नारायण दास को जोरदार टक्कर मार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल स्थिति में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर आरके सिंह के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद श्याम नारायण दास को जख्मी हालत में बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। सूत्रों से पता चला है कि जख्मी युवक का घुटने के नीचे बुरी तरह से कुचला गया है स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मदन कुमार झा,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें