Bhagalpur News:एनडीए के शासनकाल में बिहार का हुआ चौमुखी विकास – सुरेश रूंगटा


ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने रविवार को भागलपुर के एक होटल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि 90 के दशक से आर्थिक बदलावों की शुरुआत पूरे देश में हुई थी। लेकिन बिहार इस विकास की बयार से ना केवल अछूता रहा बल्कि सामाजिक संघर्ष एवं जातीय उन्माद, लूट, अपहरण, रंगदारी व हत्या की वारदातों के कारण आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कई दशक पीछे चला गया। रंगदारी, अपहरण व फिरौती के कारण बड़ी संख्या में व्यापारी व उद्यमी यहां से पलायन कर गए। प्रगति के पायदान पर सबसे निचले सूचकांक मैं बिहार की गिनती होने लगी। बथानी और सेनारी नरसंहार जैसी हृदय विदारक कई घटनाओं ने बिहार को जंगलराज में तब्दील कर दिया। इस प्रकार 90 का पूरा दशक बिहार के पिछड़ेपन का एक काला अध्याय बन गया। जिससे याद कर आज भी यहां की जनता कांप उठती है। उन्होंने कहा कि 2005 में लालू राबड़ी शासन के खिलाफ एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला और बिहार की सत्ता की चाबी नीतीश कुमार के हाथ आई। जिन्होंने भाजपा के सहयोग से बिहार को ना केवल बदहाली से बाहर निकाला बल्कि प्रगति की ओर अग्रसर भी किया। बिहार में नक्सल, अपहरण, रंगदारी व फिरौती पर रोक लगाने के साथ-साथ बदहाल सड़कों के स्थान पर चौड़ी व सपाट सड़के बनी। बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और हर घर शौचालय बनने से पिछला 15 साल विकास का पर्याय बन गया। जिस बिहार से व्यवसायियों का पलायन आम बात थी, उस पर ना केवल रोक लगी बल्कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों से बड़ी संख्या में यहां व्यापारी और उद्यमी आने लगे। बालिकाओं का मुफ्त शिक्षा और साइकिल देने के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने के साथ ही पंचायतों में 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षण से बिहार पूरे देश में एक उदाहरण बन गया। उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार के बजट का आकार लगभग चौबीस करोड़ रुपए का था वह अब बढ़कर 211761 करोड़ रूपया हो गया है। उस वक्त जीडीपी 3.19 फीसदी थी जो अब बढ़कर एक 11.3 फीसदी हो गई है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बिहार में चौमुखी विकास हुआ है। आजादी के बाद देश में जन आंदोलन खड़ा करने वाला राज्य बिहार आज भले ही राजनीतिक दलों द्वारा दावेदारों के बीच घमासान की जोर आजमाइश के बीच का नजर आ रहा हो पर गौर से देखने पर ऐसा लगता है कि बिहार की जनता मतदान में दोनों प्रमुख गठबंधन के द्वारा किए गए कार्यों के साथ-साथ उनके परिवार को ध्यान में रखकर ही अपना मतदान करेगी। जिससे एक बार पुनः राज्य में एनडीए सरकार बनने जा रही है। पत्रकार वार्ता में उनके साथ भागलपुर भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, कोषाध्यक्ष संजय केजरीवाल, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार उर्फ कन्हैया झा उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें