ग्राम समाचार,बांका। आज दिनांक 23.11.2020 को बंदोबस्त कार्यालय, बांका एवं राजस्व से संबंधित कार्यों के अंतर्गत समाहर्ता -सह-जिला पदाधिकारी, बांका के द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता बांका, सभी अंचलाधिकारी एवं संविदा पदस्थापित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के क्रम विशेष सर्वेक्षण के लिए अधिसूचित अंचलों में गठित शिविरों के प्रभारियों को समाहर्ता-सह- जिला पदाधिकारी,बांका के द्वारा विशेष सर्वेक्षण अधिनियम के मानक के अनुसार एवं हवाई सर्वेक्षण के एजेंसी के द्वारा उपलब्ध कराए गए नक्शा का सत्यापन निर्धारित करने का निर्देश दिया गया और विशेष सर्वेक्षण की जानकारी ग्रामीणों को ग्राम सभा के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया। हवाई सर्वेक्षण एजेंसी को आवश्यक निर्देश देते हुए सर जमीन तकनीकी उपकरण मानचित्र के सत्यापन में आवश्यक है, उसे तत्काल प्रत्येक शिविर के प्रभारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में हवाई सर्वेक्षण एजेंसी को अपनी कार्ययोजना योजना तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें