रेवाड़ी डिपो में हरियाणा रोड़वेज जागृति मंच रजिस्टर्ड 2089 की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें रेवाड़ी डिपो के जुझारू चालक व परिचालक साथियों ने भाग लिया ! सभी चालक परिचालकों ने अपने-अपने विचार रखें । और विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए और चालक परिचालक की आवाज को उठाने के लिए रेवाड़ी डिपो में हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की कमेटी का गठन किया गया ! रेवाड़ी डिपो के चालक व परिचालकों की सर्व सहमति से रेवाड़ी डिपो में हरियाणा रोड़वेज जागृति मंच की कार्यकारिणी का गठन किया । कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम व पद निम्नलिखित हैं* :-
*1. प्रधान पवन कुमार*
*2. उप-प्रधान धर्मेंद्र*
*3. वरिष्ठ उप-प्रधान पंकज*
*4. सचिव प्रेमपाल*
*5. सह-सचिव चैतन*
*6. कोषाध्यक्ष सुभाष*
*7. सह-कोषाध्यक्ष राकेश*
*8. कानूनी सलाहकार सुबे सिंह*
*9. प्रैस-प्रवक्ता विक्की*
*10. संगठन सचिव रविन्द्र*
*11. आडिटर योगेश*
*12*. *चेयरमैन दिनेश*
*13*. *कानूनी सलाहकार रमेश*
हरियाणा रोड़वेज जागृति मंच रजिस्टर्ड 2089 की कार्यकारिणी के गठन के बाद राज्य कार्यकारिणी सभी चालक व परिचालकों के मिलकर रेवाड़ी डिपो की समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक महोदय से मिली । जिसमें डिपो स्तर की सभी मांगों के समाधान करने के लिए कहां। हरियाणा रोड़वेज जागृति मंच सभी साथियों के हकों के लिए लगातार प्रयासरत हैं ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें