Rewari News : आईजीयू में दो और संकाय खोली गई

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में दो नए संकाय आरम्भ किए गए है जिसमें खेलकूद विज्ञान तथा व्यवहारपरक और संज्ञानात्मक विज्ञान  (Faculty of Sports Sciences, Faculty of Behavioral and Cognitive Sciences)    शामिल है जिनकी अनुमति विश्वविद्यालय के कुलाद्यिपति एवं महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान की जा चुकी है। इन संकायो के तहत विभिन्न पाठ्यक्रम आरम्भ किए जाऐंगे जो कि रोजगारपरक कोर्स होंगे। ये कोर्स एक नए आयाम स्थापित करेंगे। खेलकूद विज्ञान संकाय दक्षिण हरियाणा के लिए खेलो के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। इस संकाय में योग विभाग को भी शामिल किया जाएगा जो कि योग के विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ ने कहा कि आधुनिक समय शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक विषयों को बढ़ावा देने का है और बहुविषयक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने का है। इन नए संकायो में इसी तरह के नए पाठ्यक्रम शिक्षा के उभरते हुए नवीन स्वरूपों का ज्ञान कराऐंगे। उन्होंने आशा जताई है कि इन संकायों के स्थापित होने से विश्वविद्यालय के अकादमिक कार्याें की प्रबलता एवं प्रगति बढ़ने के साथ विश्वविद्यालय का चहुॅमुखी विकास होगा और विश्वविद्यालय की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बन सके।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें