Rewari News : डीजीपी के आदेशों पर रेवाडी पुलिस ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस

 रेवाडी पुलिस ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस

माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश पर चलाए गए Police Presence day के तहत पुलिस अधीक्षक रेवाडी के द्वारा बताए गए निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 17.10.2020 को सुबह 9.00 AM से दोपहर 3.00 बजे तक चलाया गया है। जिसके दोरान विभिन क्षेत्रो मे पुलिसकर्मियो के द्वारा आज शनिवार को पैदल गस्त व पैट्रोलिंग लगाकर लोगो को सुरक्षित होने का एहसास कराया । जिला पुलिस द्वारा इस दोरान बिना काम इधर उधर घुम रहे लोगो को हिदायत देते हुए अनावश्यक बाहर न निकलने कि नसीहत दी है। शहर मे दुकानो के आगे बिना किसी उचित कारण वाहन खडा करके जाम लगाने वाले ग्राहको व दुकानदारो को मिलकर शहर मे जाम ना लगाने के निर्देश दिए है पुलिस उपस्थिति दिवस विशेष तोर पर समाज के कमजोर वर्गो के बीच सुरक्षा भावना पैदा करना है। इसके साथ जिले मे कानून व्यवस्था भी मजबूत बनी रहेगी। इस प्रोग्राम का आयोजन करने का मुख्य उदेश्य आम लोगो के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकी सभी लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। जिला पुलिस द्वारा भविष्य मे भी इस तरह के अभियान समय समय पर जिला पुलिस द्वारा चलाए जाएंगे। रेवाडी पुलिस ने आमजन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अब त्योहारो का सीजन आने वाला है ओर आज से नवरात्रो कि सुरुआत हो चुकी है जिसके मध्यनजर पुलिस प्रशासन पूर्ण रुप से सतर्क है ताकी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे। इस दिवस के तहत आमजन मे पुलिस के हरसमय उनके साथ खडे रहने का एक अच्छा संदेश दिया है। रेवाडी पुलिस द्वारा लोगो कि सुरक्षा के हरसम्भव प्रयास किए जा रहे है।

 

घर मे घुसकर मारपिट करने वाले झोटा गैंग का सदस्य गिरफतार

सीआईए रेवाडी पुलिस व थाना शहर रेवाडी पुलिस ने घर मे घुसकर मारपिट करके जान से मारने कि धमकी देने वाले झोटा गैंग के एक सदस्य अर्जुन उर्फ मिक्का निवासी नई बस्ती को गिरफतार किया है। बतला दे की लक्ष्मी निवासी अजय नगर ने दिनाँक 31.07.2020 समय करीब 01.30 बजे के आसपास अपने घर के अन्दर कार्य कर रही थी तथा उसका लङका भी घर मे हाजिर था तभी अचानक उसके मकान के गेट पर मिक्का ने आवाज लगाई कि गेट खोलो तब उसने गेट खोल दिया तो मिक्का के साथ रोहित व तन्नु उसके घर के अन्दर घुसे और बिना वजह उसके लङके मनिष को लोहे की झर व लात घुसो से व ईट से वार किया ओर मारपीट की ओर मोका से भाग गए। जिस पर शिकायतकर्ता लक्ष्मी कि शिकायत पर थाना शहर रेवाडी ने मामला दर्ज करके जांच आरम्भ की। इस सम्बंध मे मुकदमा मे वाछिंत आरोपी अर्जुन उर्फ मिक्का को सीआईए रेवाडी पुलिस व थाना शहर रेवाडी  ने शनिवार को सय़ुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफतार किया है। जिसको आज अदालत मे पेश किया जाएगा।  

 

घर मे घुसकर सोना /चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 3 आरोपियो को किया गिरफतार

सीआईए रेवाडी व थाना रामपुरा ने सयुकंत कार्यवाही करते हुए घर मे घुसकर सोना/चोंदी के आभूषण चोरी करने वाले 3 आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान कुरुक्षेत्र शहर के मोहन नगर निवासी राजू, मुज्जफरनगर के बहादुर छपडा निवासी विरेन्द्र कुमार व छपरा जिले के सिमरिया निवासी राजेश कुमार के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 3.10.2020 को दिन के समय शिकायतकर्ता विक्रम सिंह के घर पर ताला लगा हुआ ओर वह कम्पनी मे डयूटि पर गया हुआ था। जब वह वापिस घर आया तो उसने देखा कि घर के ताले टुटे हुए है ओर घर के अन्दर सामान बिखरा पडा हुआ है तथा सोने/चांदी के आभूषण व रुपए गायब मिले। शिकायतकर्ता कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरु कि थी। शनिवार को सीआईए रेवाडी व थाना रामपुरा पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए 3 आरोपिय़ो को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा।  

अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियो को किया गिरफतार व कुल 200 बोतल व 3 पव्वे देशी शराब बरामद की है-

सीआईए रेवाडी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से 47.5 बोतल देशी शराब बरामद की है। गिरफतार किए आरोपी कि पहचान गाडोली खुर्द निवासी त्रिलोक उर्फ चिंटू हाल भटसाना के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को शनिवार को सुचना मिली कि त्रिलोक उर्फ चिंटू गांव गाडोली हाल भटसाना  गांव भटसाना मे अवैध शराब बेचने का काम करता है जो आज भी गांव भटसाना मे शराब बेच रहा है। प्राप्त सुचना पर बताई गई जगह पर रैड करके एक युवक को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम त्रिलोक उर्फ चिंटू गांव गाडोली हाल भटसाना बतलाया तथा उसके पास रखी पेटियो को चैक किया गया तो उसके कब्जा से 47.5 बोतल देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना धारुहेडा मे आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करके आरोपी को गिरफतार किया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।    

इसी क्रम मे सीआईए धारुहेडा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से 66 बोतल 3 पव्वे  देशी शराब बरामद की है। गिरफतार किए आरोपी कि पहचान नन्दरामपुरबांस निवासी योगेश सोनी उर्फ मोनी के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को सुचना मिली कि योगेश सोनी उर्फ मोनी निवासी नन्दरामपुरबांस अवैध शराब बेचने का काम करता है तथा आज भी गांव मे घर के बाहर शराब बेच रहा है। प्राप्त सुचना पर बताई जगह पर रैड करके एक युवक को काबू करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम योगेश सोनी उर्फ मोनी निवासी नन्दरामपुरबांस बतलाया तथा उसके पास रखी पेटियो कि तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 66 बोतल 3 पव्वे  देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना धारुहेडा मे आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करके आरोपी को गिरफतार किया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।

इसी क्रम मे थाना माडल टाऊन रेवाडी व थाना खोल पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन युवको को गिरफतार करके उसके कब्जा से कुल 87 बोतल शराब बरामद की है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान विकास नगर निवासी साज्जन राम उर्फ चोटाला, गोबिन्दपुरा मोहल्ला निवासी गोरव ओर लुहाना निवासी श्यामसुन्दर के रुप मे हुई है। सभी आरोपिय़ो के खिलाफ थाना माडल टाऊन ओर थाना खोल मे आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करके आरोपियो को गिरफतार किया है। 
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें