Rewari News : पुलिस लाईन रेवाडी मे मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, IG ने सिलाई सैन्टर का उद्घाटन किया



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जिला पुलिस रेवाडी द्वारा पुलिस लाईन रेवाडी मे आज पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद होने वाले पुलिस व अर्धसैनिक बलो के जवानो का भावपूर्ण स्मरण किया गया ओर पुष्पर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई है। दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक जोरवाल भा.पु.से., MS. मेधा भूषण IPS(UT) सहित सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो ने राष्ट्रीय एकता व देश मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलिदान देने वाले पुलिस व अर्धसैनिक बलो के जवानो को नमन किया ।

     दक्षिणी रेंज रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा  भा.पु.से. ने वीर जवानो की कुर्बानी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया । उन्होने कहा कि शहीदो की कुर्बानी को कभी नही भुलाया जा सकता। शहीदो की बदोलत ही हम आज आजादी की हवा मे सांस ले रहे है तथा दुश्मनो से देश कि सीमांए सुरक्षित है।

    इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. द्वारा शहीद हुए हरियाणा पुलिस के कर्मचारियो के परिवार के सदस्यो को कम्बल भेंट करके समानित किया तथा उनके परिवारो को हर समय उनके साथ खडे रहने और उनकी हर समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया है।  

       भारत मे पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। 21 अक्तूबर 1959 को केन्द्रिय आरक्षी पुलिस बल के 10 जवानो ने लद्धाख मे देश की सीमा कि सुरक्षा करते हुए चीनी फौज के साथ हुई मुठभेड के दोरान अपने प्राण बलिदान किए थे तभी से लेकर आज तक समस्त भारत देश मे 21 अक्तूबर का दिन पुलिस शहीदी दिवस के रुप मे मनाया जाता है।

उन्होने कहा कि सीमाओ को महफूज रखने तथा राष्ट्र की एकता व अखण्डता कायम रखने के लिए जवानो ने समय-समय पर बलिदान दिया है। उनकी शहादत के सम्मान को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है । आईजी साहब ने मौजूद सभी पुलिसकर्मियो से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा के साथ अपनी  डयूटि करे , ताकी उनकी कतर्व्यनिष्ठा  को भी हमेशा याद रखा जाए । इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो ने विश्वास दिलाया कि वे पूरी ईमानदारी से अपने कतर्व्यो का विर्वहन करते हुए शहीदों की कुर्बानीयो को व्यर्थ नही जाने देंगे तथा राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि रखंगे। इससे पूर्व पुलिस गार्द द्वारा शहिदो को सलामी दी गई तथा दो मिन्ट का मौन रखकर शहीदो को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक जोरवाल भा.पु.से, MS. मेधा भूषण IPS(UT) व सभी उप पुलिस अधिक्षक, सभी थाना प्रबधक व पुलिस कर्मचारी मोजूद रहे है।

 

 

पुलिस शहीदी दिवस पर पुलिस लाईन रेवाडी मे किया पोधारोपण

 

पुलिस शहीदी दिवस पर दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. की अध्यक्षता मे पुलिस लाईन रेवाडी मे पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया  इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. ने पुलिस लाईन रेवाडी के प्रागंण मे पोधा लगाकर पुलिस कर्मचारियो को पोधारोपण करने के लिए प्रेरित किया है। पुलिस अधीक्षक रेवाडी अभिषेक जोरवाल भा.पु.से. व MS. मेधा भूषण IPS (UT)  ने  भी पुलिस लाईन के प्रांगण मे  पोधा रोपण किया है।

पुलिस महानिरीक्षक श्री विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. ने पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करके कहा है कि पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए पोधारोपण बहुत जरुरी है। हर इन्सान को अपने जीवन मे एक पोधा जरुर लगाना चाहिए। साथ ही उस पोधे के सरक्षंण की जिम्मेदारी भी उसे स्वंय लेनी चाहिए। उन्होने कहा है कि पर्यावरण ठीक होगा तो मानव जीवन भी ठीक रहेगा। पर्यावरण का सीधा असर मनुष्य के जीवन पर पडता है। ऐसे मे पर्यावरण को ठिक रखना जरुरी है।

 

 

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. के द्वारा महिला पुलिस थाना पुलिस लाईन रेवाडी मे किया गया सिलाई सैन्टर का उद्घाटन

  

 

दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. की अध्यक्षता मे हरिय़ाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रेवाडी के तहत बने स्वंय सहायता समूहो की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर एवंम अपनी आजाविका चलाने के लिए सक्षंम बनाने के लिए महिला पुलिस थाना पुलिस लाईन रेवाडी मे सिलाई सैन्टर का शुभारम्भ किया है।

इस सिलाई सैन्टर मे राहुल हुड्डा अतिरिक्त उपायुक्त रेवाडी के मार्गदर्शन में त्रिलोकचन्द मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी.आर.डी.ए और आफताब अहमद जिला कार्यक्रम प्रबधंक रेवाडी कि निगरानी मे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुण्ड मनेठी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण की समय अवधि एक महीने कि होगी तथा इस प्रशिक्षण के अन्दर एक बैच मे 25 महिलाए प्रशिक्षण ले सकेगी। प्रशिक्षण का तमाम खर्चा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुण्ड मनेठी वहन करेगा। तथा यह  प्रशिक्षण डायरेक्टर श्री रामनारायण कि देखरेख मे कार्य करेगा। इस सिलाई सैन्टर मे प्रशिक्षण के दोरान महिलाओ को कटिंग व सिलाई सिखाने मे सक्षम बनाया जाएगा।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य गरीब परिवारो को उपयोगी स्व-रोजगार एव कौशल आधारित मजदूरी रोजगार अवसर उपलब्ध कराकर निर्धनता कम करना, ताकी गरीबो के मजबूत बुनियादी संस्थापन के माध्यम से उनकी जीविका को स्थायी आधार पर बेहतर बनाया जा सके।    

इस मोके पर दक्षिणी मण्डल रेवाडी के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोडा भा.पु.से. व पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल भा.पु.से., MS. मेधा भूषण IPS(UT), सभी उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी, प्रबधंक महिला थाना रेवाडी, त्रिलोकचन्द मुख्य अधिकारी डी.आर.डी.ए व आफताब अहमद जिला कार्यक्रम प्रबधंक रेवाडी व अन्य स्टाफ और पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

ब्लांईंड मर्डर मे पुलिस ने किया एक ओर आरोपी को गिरफ्तार

उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी मौ. जमाल ने ब्लाईंड मर्डर कि गुत्थी को सुलझाकर कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। उक्त मामले मे पर्दाफाश करते हुए पुलिस 3 आरोपियो को पहले ही गिरफतार कर चुकी है। गिरफतार किए गए आरोपी कि पहचान कालूवास रोड रेवाडी निवासी अनिल कुमार उर्फ सोनू के रुप मे हुई है। मुख्य जांच अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक रेवाडी मौ. जमाल ने बतलाया कि 12 अक्टूबर कि शाम को राजेश (होमगार्ड जवान) निवासी नया गांव दोलतपुर अपने मामा के लडके मामन के पास गया था जो ह्ड्डा बाईपास के पास अण्डो की रेहडी लगाता है। उसी समय वंहा पर 2 व्यक्ति टैक्ट्रर लेकर आए ओर मामन से अण्डे का रेट पुछने लग गए तब मामन ने अण्डे का रेट 10 रुपए बताया तो वह टैक्टर वाले कहने लगे कि 5 रुपए का लगा ले। तब मैने हाथ जोड कर मना कर दिया तब उन लोगो ने गाली देना शुरु कर दिया ओर कहा कि कुछ देर रुको अभी बताते है तब कुछ हि देर बाद 2 गाडिंया वंहा आकर रुकी ओर उन गाडिंयो मे से 10/15 आदमी उतरे ओर सभी ने राजेश व उसके मामा के लडके के साथ मारपिटाई शुरु कर दि। तब शोर मचाने पर वंहा पर पडोस से लोग आ गए ओर हमे छुटवाया ओर हम सभी अपने घर चले गए। तथा 14 अक्टूबर को राजेश के पेट मे अधिक दर्द होने के कारण से अस्पताल मे भर्ती करवाया वंहा पर चोटे अधिक होने के कारण उसकी मोत हो गई थी। मामन कि शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। सोमवार को पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर कि गुत्थी को सुलझाते हुए 3 आरोपियो को गिरफतार कर लिया था। तथा मगंलवार को एक अन्य आरोपी अनिल उर्फ सोनू पुत्र ब्रहमप्रकाश निवासी कालूवास रोड को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत मे पेश किया जाएगा। 

 

घर मे घुसकर छेडछाड व दुष्कर्म करने कि कोशिश करने वाला आरोपी गिरफतार-

थाना कोसली पुलिस ने घर मे घुसकर  महिला के साथ छेडछाड व दुष्कर्म कि कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफतार कर लिया है। जांचकर्ता ने बतलाया कि 21 सितम्बर को आरोपी रात के समय महिला के घर मे घुसकर उसके साथ छेडछाड रने लग गया र महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया था। तथा उसके बाद वही आरोपी 30 सितम्बर को दोबारा महिला के घर मे घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म कि कोशिश करने लगा तो महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी अन्धेरा का फायदा उठाकर भाग गया था। उसके बाद महिला कि शिकायत पर 08 अक्टूबर को थाना कोसली मे मामला दर्ज करके जांच शुरु की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मगंलवार को आरोपी को गिरफतार कर लिया है । आरोपी को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।  

 

पुलिस ने महिला से पर्श छिनने वाले 2 आरोपियो को किया गिरफतार

थाना शहर पुलिस ने 25 अगस्त को कानोड गेट के पास सरकूलर रोड से महिला का पर्श छिनने वाले 2 आरोपियो को प्रोडैक्शन वारंट पर लेकर गिरफतार किया गया है। गिरफतार किए गए आरोपियो कि पहचान आशियाकी निवासी गोरव व पांचोर निवासी अक्षय के रुप मे हुई है। उपरोक्त आरोपी अन्य किसी मामले मे जेल मे बन्द थे।  जांचकर्ता ने बतलाया कि पिडित महिला 25 अगस्त  को अपनी सगी बहन श्रीमती सरिता w/o देशराज सिह के साथ रतना अल्ट्रासाउंड पर दवाई लेकर कानोड गेट सरकुलर रोड की तरफ दोनो पैदल जा रही थी उसने अपने हाथ मे बटुआ ले रखा था जिसमे 11000/- व बच्चो के आधारकार्ड थे । जब वह HDFC ATM के पास पहुची तो दो नौजवान लडके काले रेंग की मोटर साईकिल जिसके नम्बर पता नही है आये और उसके हाथ मे जो बटुआ (पर्स) था उसको छिनकर भाग जाने पर पिडिता कि शिकायत पर थाना शहर रेवाडी ने मामला दर्ज करके जांच शुऱु कर दि थी। पुलिस ने मंगलवार को अदालत से आरोपियो को प्रोडैक्शन वारंट पर लेकर गिरफतार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। आज रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर आरोपियो को आज अदालत मे पेश किया जाएगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें