Rewari News : सेक्टर-3 में रेजींडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया

रेवाड़ी, 8 अक्टूबर। नगर परिषद रेवाड़ी द्वारा स्वच्छता पखवाडा के दौरान वीरवार को सेक्टर-3 रेवाड़ी में रेजींडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला नगर आयुक्त दिनेश सिंह ने बताया कि हम सभी सुन्दरता व स्वच्छता को पसंद करते हैं तथा अपने घरों को साफ रखते हैं तो क्यों न हम अपनी गली व मोहल्ले को भी साफ रखें। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने आस-पास के क्षेत्र में सफाई रखेंगे तो बिमारियां नजदीक नहीं आएंगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को लेकर लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी तथा इसके लिए सबको जागरूक होना पडेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर परिषद द्वारा कपड़े के थैलों का वितरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण होता है तथा जल आपूर्ति एवं जल निकासी पर भी इसका अत्यधिक प्रतिकूल प्रभाव पडता है। उन्होंने कहा कि जिला को एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने के लिए सभी का योगदान जरूरी है और इसकी शुरूआत हमें अपने घर से करनी होगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों का गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके रखें। उन्होंने लोगों से जिला रेवाड़ी को स्वच्छ बनाने और एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त करने का आह्वन भी किया। इस अवसर पर रेजींडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सर्वसुख, सतीश जोशी, बलजीत यादव, कृष्ण कुमार, महेन्द्र कुमार, नरेन्द्र, पवन शर्मा, मनोज व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहें।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें