Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : : सोमवार को 64 नए पॉजिटिव मिले, 76 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 83203 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6862 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6301 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 527 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 76024 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 317 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 527 एक्टिव केस हैं, इनमें 30 विभिन्न अस्पतालों में व 2 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 495 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 64 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 19 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 4-4 बावल, कोसली व भाण्डोर, 3 मोहदीनपुर, 2-2 नांगल पठानी, औलांत, बिसोवा, गोकलगढ़ तथा एक-एक बूढ़पुर, दड़ौली, धारण, लूलाअहीर, माढिय़ा कलां, नठेड़ा, नेहरूगढ़, प्राणपुरा, कान्हड़वास, संगवाड़ी, गोठड़ा, जीवड़ा, जैनाबाद, बव्वा व फतेहपुरी से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 76 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 38 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 5 खलियावास, 4 बिसोवा, 2-2 भोतवास भोन्दूू व बालधन खुर्द, तथा एक-एक बावल,  घीसा की ढ़ाणी, नैचाना, नंदरामपुर बास, सुर्खपुर, सुलखा, उंचा, चौकी नंबर-2, लिसान, बिकानेर, रसगण, कुण्डल, खोली, अहरोद, औलांत, बासदूधा, चिताडूंगरा व खरखड़ा से संबंधित हैं।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें