Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 02 अक्टूबर : शुक्रवार को 107 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक, 76 नए पॉजिटिव मिले

रेवाड़ी, 02 अक्टूबर। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 71281 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5869 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 5301 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 31 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 537 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 64602 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 810 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 537 एक्टिव केस हैं, इनमें 39 विभिन्न अस्पतालों में व 10 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 488 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 76 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 57 रेवाड़ी शहर, 6 बावल, 2-2 बव्वा व चौकी न0-2  तथा एक-एक केस धामलावास, गंगायचा अहीर, गढ़ी, पिथड़ावास, प्रागपुरा, पुंसिका, माजरा स्योराज, बालावास अहीर व भाकली से संबंधित हैं। शुक्रवार को जिले से संबंधित 107 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 40 रेवाड़ी शहर, 32 धारूहेड़ा, 14 बावल, 8 कोसली, 2-2 संगवाड़ी, भाड़ावास, जलियावास, गुरावड़ा, मीरपुर व गोकलपुर तथा एक-एक केस आसलवास से संबंधित हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें