ग्राम समाचार, पथरगामाः- प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद की मौजूदगी के बीच प्रखंड के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा योजना तथा लंबित योजनाओं को पूर्ण करने को लेकर एक बैठक आहूत की गई।जिले से प्राप्त निर्देशानुसार मजदूरों के लिए मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक पीपी मानव दिवस सृजित कर कार्य मुहैया कराने का दिशा निर्देश दिया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र शीघ्र पूर्ण कर वांछित लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, प्रखंड समन्वयक तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें