GoddaNews: उपायुक्त ने हैंडलूम एंपोरियम का उद्घाटन किया







ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय के समीप महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आजीविका संवर्धन हुनर अभियान एवं फूलों- झानो आशीर्वाद अभियान के अंतर्गत हैंडलूम एंपोरियम का उद्घाटन किया गया। 2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के 151 वें जयंती के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन, गोड्डा की ओर से हैंडलूम एंपोरियम में अडाणी फाउंडेशन, आरसेटी , झारक्राफ्ट, एवं स्वरोजगार द्वारा बनाये गए सामानों का स्टॉल प्रदर्शन किया गया। स्टॉलों में महिला समाज कल्याण विभाग की ओर से तेजस्विनी परियोजना के द्वारा स्टॉल लगाया गया, जिसमें सैनेटरी पैड बैंक की स्थापना का उद्घाटन उपायुक्त गोड्डा के द्वारा किया गया ,स्टॉल का संचालन तेजस्विनी परियोजना से सम्बन्धित कर्मियों द्वारा किया गया । साथ ही गोड्डा प्रखंड अंतर्गत भतडीहा तेजस्विनी क्लब में सैनिटरी पैड बैंक स्थापना, लाइब्रेरी एवं पोषणबाड़ी का उदघाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी भारती द्वारा किया गया। दोनों कार्यक्रमों में तेजस्विनी परियोजना जिला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, आईजीएस प्रखंड स्तरीय टीम एवं बाल विवाह समन्वयक(एक्शन ऐड) सहित AGYW उपस्थित हुए।

अदाणी फाउंडेशन के द्वारा मास्क बनाने एवं अन्य कपड़े के समान बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ अन्य स्टालों का निरीक्षण कर उपायुक्त के द्वारा उनकी कार्यकुशलता को सराहा गया।मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार, अदाणी फाउंडेशन की अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।







Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें