Godda News: स्टेट लिटिगेशन पाॅलिसी की संयुक्त बैठक की


====================



 ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 28.10.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में स्टेट लिटिगेशन पॉलिसी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त के द्वारा पेंडिंग पड़े मामलों पर यथाशीघ्र निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त के द्वारा नीलाम पत्र वाद के विभिन्न न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नीलाम पत्र वाद में एक लाख के ऊपर बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उन सभी को निबंधित डाक के माध्यम से सूचना तामिला कराकर वसूली करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ उपायुक्त के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने हेतु लंबित मामलों की समीक्षा की गई।उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि गंभीर मामले, सिविल एवं क्रिमिनल मामले से संबंधित अनेक मामले जो पेंडिंग पड़े हैं उसे यथाशीघ्र संबंधित विभाग के द्वारा निष्पादित किए जाए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि राजस्व नीलाम पत्र से संबंधित जो वाद विभिन्न न्यायालयों में लंबित है इससे संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि राजस्व एवं नीलाम पत्र वादों से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करें।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव , विधि शाखा प्रभारी सुजीत कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें