Godda News: जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सत्याग्रह एवं उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 31-10-2020 शनिवार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ किसान अधिकार दिवस एवं मजदूर विरोधी कानून के खिलाफ सत्याग्रह एवं उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया !

इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कार्यालय में स्व.इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश यादव के द्वारा की गई, अपने भाषण में श्री यादव के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश आजादी के बाद उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक फैसले को याद किया एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

 इस अवसर पर प्रवक्ता राजीव मिश्रा के द्वारा स्व.इंदिरा गांधी के द्वारा उनके प्रधानमंत्री रहने के समय इस देश के अंदर आतंकवाद को पूर्णतः समाप्त कर आपसी सौहार्द कायम रखने के उल्लेखनीय कार्य को याद किया गया ।

उसके उपरांत कांग्रेस जनों द्वारा सत्याग्रह हेतु अशोक स्थंभ के समक्ष पहुंचकर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री प्रदिप यादव समर्थकों के साथ उपस्थित हुए एवं केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी विधेयक एवं मजदूर विरोधी कानून के खिलाफ केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया ।

इस कार्यक्रम में प्रदीप यादव, दिनेश यादव, अमित बोस, राजीव मिश्रा, शकील अहमद, सुमित कुमार बिट्टू, आलमगीर आलम, मोहम्मद आजम, सोनी सिंह, राकेश रोशन झा, ब्रह्मदेव महतो, हरी प्रसाद महतो, अशोक यादव रमेश, विजय तिवारी, मुहम्मद इरफान, विनय ठाकुर, जोतिंद्र झा, सोनी झा, रामजीवन सिंह, दिलीप मंडल, सच्चिदानंद साह,धर्मेन्द्र झा, सीता देवी, विवी रोशन, 


सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित होकर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए उसे किसान विरोधी बिल वापस लेने का आवाहन किया गया ।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें