ग्राम समाचार, गोड्डा। जिला के सुदूर ग्रामीण इलाकों एवं शहरी क्षेत्र में लगातार बाल विवाह रोकथाम के लिए कोशिश, तेजस्विनी परियोजना के द्वारा बनाई गई तेजस्विनी क्लब के सहयोग से नुक्कड़ नाटक व भाषण प्रतियोगिता के साथ गांव-गांव में प्रभात फेरी निकाल कर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
गोड्डा प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत अंतर्गत ग्राम रंगमटिया में तेजस्विनी परियोजना द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा उत्प्रेरक अरुणा देवी व संगी दीदी शीतल भारती के द्वारा की गई, जिसमें बाल विवाह एक अपराध है।
नाटक एवम प्रभात फेरी संकुल समन्वयक संयुक्ता कुमारी के देख रेख में संम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनीता कुमारी,FC सहजो कुमारी ,आंगनवाड़ी सेविका राजश्री देवी उपस्थित थीं। साथ ही रंगमटिया क्लब की सारी AGYW ने भाग लिया जिसमे डांस प्रतियोगिता में प्रथम शीतल भारती, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पूजाकुमारी, नाटक में सुमन कुमारी, प्रिया कुमारी, कंचन कुमारी, पूजा कुमारी, रजनी कुमारी,सिंधु कुमारी,जूली कुमारी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
-ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें