Dumka News: मोहलबना के कार्डधारी से रड से की मारपीट, थाना में लिखित आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार

 

ग्राम समाचार, दुमका। मोहुलबोना गांव के लाल कार्डधारी बिनोद कुमार सिंह को अनाज बितरण करने की मांग करने पर श्री गणेश महिला मंडल के कोषाध्यक्ष फातिमा बीबी के पति,एबं दो पुत्र  ने बुधबार के देर शाम जमकर मारपीट किया हैं । रॉड एबं लाठी से वार कर बिनोद को गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं । बिनोद ने गुरुबार रानीश्वर थाना में घटना की लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाया हैं ।जानकारी के अनुसार जन बितरण प्रणाली दुकान मोहुलबोना के नाम पर 324 राशन कार्ड हैं ।लॉक डाउन में यहां 189 नया लाल कार्ड बना हैं , हाल में निर्गत 40 लाभुक के राशन कार्ड पर कार्डधारियों को सितंबर महीना का अनाज बितरण नहीं किया हैं, जब कि उन लाभुकों के नाम पर अनाज आबंटित किया हैं ।बिनोद एबं अन्य लाभुकों के द्बारा अनाज बितरण करने की मांग करने पर समूह के कोषाध्यक्ष फातिमा के पति जैनुल अंसारी, पुत्र अलाउद्दीन अंसारी एबं अबुल अंसारी ने बिनोद को राशन दुकान के पास मारपीट किया हैं ।इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष ब्याप्त हैं। लाभुक बासोनि महली, बुधनी महली, होपना महली, चांदनी महली, मोनिका महली, रूपा देबी, छिता सोरेन छुटर हेम्ब्रम, चुनु हेम्ब्रम, फिलिप सोरेन, जोंजे मुर्मू, जयधन मुर्मू, मुसुई सोरेन, साबरी किस्कु, सुजान मोहली, होपन हेम्ब्रम को नया लालकार्ड पर अक्टूबर महीना का अनाज निर्गत किया हैं ।इन लाभुकों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आबेदन देकर सितंबर महीना का अनाज आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाया हैं ।साथ ही महिला समूह का दुकान संचालन कोषाध्यक्ष फातिमा के पति जैनुल एबं दोनों पुत्र के द्बारा मनमानी ढंग से करने का आरोप लगाया हैं ।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बिपीन किशोर कुण्डलना ने बताया हैं कि वह चुनाव ड्यूटी में ब्यस्त हैं ।चुनाव के बाद मामले की जांच कर नियम अनुसार करवाई किया जायेगा । बिनोद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ कुमार प्रीतम दत्त ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया हैं ।डॉ दत्त के अनुसार बिनोद का माथे पर गंभीर चोट है ।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें