Bhagalpur News:एनटीपीसी कहलगांव में सतर्कता जागरूकता सप्ताह तहत कर्मियों ने ली सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा की शपथ


ग्राम समाचार, भागलपुर। केन्द्रीय सतर्कता विभाग के निर्देष पर एनटीपीसी लिमिटेड के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में सतर्कता विभाग द्वारा 02 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सर्तकता जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर चन्दन चक्रवर्ती कार्यकारी निदेशक ने चाणक्य सभागार में सभी उपस्थित विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलाई। उपस्थित कर्मियों ने अपने संगठन तथा देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करने की भी शपथ ली। कोरोना महामारी के इस समय मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर सौरव कुमार प्रबंधक मानव संसाधन ने सतर्कता सप्ताह के तहत सर्तकता ‘‘विषयक निबंध, भाषण, चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी उपस्थित कर्मियों को दी एवं सभी एनटीपीसी कर्मियों, सीआईएसएफ के जवानों, दीप्तिनगर की महिलाएं एवं स्कूली बच्चों से विभिन्न प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। सभी प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दरम्यान एनटीपीसी कर्मियों के लिए निबंध लेखन शीर्षक जागरुक भारत समृद् भारत एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल के सदस्यों के बीच राष्ट्रीय विकास के प्रति सतर्क नागरिकों की भूमिका निबंध लेखन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अरिंदम सिन्हा महाप्रबंधक ओ.एण्ड एम, नीरज कपूर महाप्रबंधक टी॰एस विपुल चक्रवर्ती महाप्रबंधक अनुरक्षण, नारायण प्रकाश शाहर महाप्रबंधक राख डाइक प्रबंधन, जीएस राव महाप्रबंधक प्रचालन, संजीब कुमार साहा महाप्रबंधक फ्यूल मैनेजमेंट, जॉन मथाई महाप्रबंधक मानव संसाधन, चिन्मय सरकार महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें