Bhagalpur News:जुमले वाली, किसान विरोधी और गरीबों को परेशान करने वाली है मोदी सरकार – राहुल गांधी


ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार विधानसभा प्रथम चरण के चुनाव को लेकर महागठबंधन के कहलगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शुभांनद मुकेश के समर्थन में शुक्रवार को एसएसवी कालेज कहलगांव के मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांगेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही क्षेत्र विभिन्न गांवों के लोग सभा स्थल की ओर कुच करने लगे और कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व ही पूरा मैदान खचाखच भर गया। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार गरीबों, दलितों और किसानों की सरकार हैl कांग्रेस पार्टी किसी भी व्यक्ति के साथ जात पात का भेदभाव नहीं करती है। भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध है l कांग्रेस के शासन काल में आज तक इतनी भूखमरी की समस्या उत्पन्न नहीं हुई थी जितना कि भाजपा के शासन काल में हुआ है। ये सरकार जुमले वाली, किसान विरोधी और गरीबों को परेशान करने वाली सरकार है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी संपति को निजी कंपनियों को बेच दिया। देश में भूखमरी है। नोटबंदी कर देश की आर्थिक स्थिति खराब कर दिया। अर्थव्यवस्था चौपट कर दिया है। जीएसटी लाकर छोटे छोटे व्यापारी दुकानदारों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दिया है। ऐसे इसलिए किया कि बड़े बड़े पूंजीपतियों को इसका लाभ मिल सके। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के समय सभी देशवासियों से ताली और थाली बजाने के लिए कहा और कहा कि 22 दिनों में कोरोना देश से भाग जायेगा। लेकिन कुछ नहीं हुआ। देश में अचानक बिना सोचे समझे लाकडाउन लगाया गया। जिसके कारण कितने मजदूरों की भूख से जान चली गई। नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अगर मैं देश का प्रधानमंत्री बनूँगा तो सबसे पहले देश से कालाधन समाप्त कर सभी के खाते में 15 15 लाख रुपये खाते में भेजूंगा। ना ही देश में कालाधन लाया ना ही किसी के खाते में 15 लाख रुपये आये और देश की  अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। क्योंकि भाजपा पार्टी जुमले की सरकार है। बिहार में नीतीश कुमार और केन्द्र में भाजपा की सरकार किसानों, मजदूरों और दलितों की घोर विरोधी सरकार है। नीतिश कुमार पन्द्रह साल तक में बिहार में एक भी उद्योग धंधा एवं युवाओं के लिए रोजगार की सृजन नहीं कर पाए। चुनाव के समय नौकरी और रोजगार की देने की वादा करते हैं। बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो मैं वादा करते हूं कि सभी गरीबों को काम एवं युवाओं को रोजगार देगें। साथ ही सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुद्ध पेयजल, अच्छी सड़क और विभिन्न आधारभूत संरचनाओं पर बेहतर कार्य किया जाएगा। उन्होंने विशाल जनसमूह को शुभांनद मुकेश के समर्थन में आगामी 28 अक्टूबर को हाथ छाप के निशान पर बटन दबाकर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की l इस दौरान मंच पर कॉग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विरेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि पूरे देश के लोग एकजुट होकर आज कॉग्रेस  पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुभांनद मुकेश कहलगांव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर जुमले बाज सरकार का खूंटा उखाड़ देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कहलगांव विधायक दल के नेता सदानंद सिंह  के ने किया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र  के लोगों की खासी भीड़ थी, आज के कार्यक्रम को लेकर महागठबंधन कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा lकार्यक्रम के दौरान भागलपुर के नगर के कॉग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, झारखंड के महागामा विधायक दीपिका सिंह पाण्डेय, राजद विधायक रामविलास पासवान बासुकी नाथ यादव आदि मौजूद थे।

बालकृष्ण कुमार


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें