Bhagalpur News:बिहार के हर गांव तक पहुंची सड़क एवं बिजली – सुशील मोदी


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा गांव के मैदान में शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के हर गांव में सड़क एवं बिजली का कार्य किया गया। अभी बिजली 18 घंटे रहती है। इस बार सरकार बनने के बाद एक साल के अंदर 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को अब डीजल से खेती नहीं करने की जरूरत होगी क्योंकि बिजली से खेती होगी। अब बिजली 65 पैसा यूनिट पड़ेगा। उन्होंने कहा कि खगड़िया तक होने वाले 4 लाइन सड़क को अब पूर्णिया तक फोर लाइन किया जाएगा। बिहपुर से वीरपुर पूल तेरह सौ करोड़ की लागत से बनने जा रही है। जबकि भागलपुर विक्रमशिला सेतु 1000 करोड़ की लागत से समांतर पुल बनाया जाएगा। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को जिताने से नरेंद्र मोदी एवं नितीश कुमार का हाथ मजबूत होगा। वह दिन नहीं आने देना है जो 15 साल पहले जंगलराज कायम था। बड़ी मुश्किल से इस जंगलराज से मुक्ति मिली है। इसलिए 3 नवंबर को शैलेंद्र जी के चुनाव चिन्ह कमल छाप पर वोट कर जिताने का काम करेंगे। उन्होंने शैलेंद्र जी से कहा कि जीतने के 2 माह के अंदर सभी लोगों का राशन कार्ड बनवाने का जिम्मेवारी आपको सोपता हूं। राशन कार्ड उपलब्ध रहने से हर गरीब लोगों के घर में 40 केजी अनाज सरकार देती रहेगी। उन्होंने कहा कि 15 साल में एक भी जिला नहीं बना है। अगर बनेगा तो सबसे पहले नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा दिया जाएगा। इसलिए दोबारा मौका दिया जाए। मौके पर प्रत्याशी कुमार शैलेंद्र ने जनता से कहा कि हारने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात करते रहे। चाहे गंगा नदी के बांध हो या कोसी नदी का बांध हो। अन्य समस्याओं में खरा उतरा हूं। इसका प्रमाण मैं पहले भी देख चुका हूं। सभा में पूर्व सांसद अनिल यादव, बिहार विधान पार्षद सह प्रवक्ता जदयू संजय सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, भोला कुमर, सत्य प्रकाश झा समेत प्रखंड अध्यक्ष नारायणपुर मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें