Bhagalpur News:भागलपुर में तेजस्वी की ताबड़तोड़ चुनावी सभा, सृजन घोटाले के आरोपियों को संरक्षण दे रही सरकार - तेजस्वी



ग्राम समाचार, भागलपुर। महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सोमवार को भागलपुर जिले के 4 विधानसभा में चुनावी सभा की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने नाथनगर के सीटीएस मैदान, गोपालपुर, बिहपुर और पीरपैंती में जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में जहां तेजस्वी ने भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले का मुद्दा उठाया, वहीं युवाओं को अपनी और आकर्षित करने के लिए पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख युवाओं रोजगार देने का अपने वचन दोहराया। जनसभा के दौरान लोगों की भीड़ काफी संख्या में मौजूद थी। तेजस्वी ने अपने भाषण के दौरान ठेठ बिहारी भाषा का उपयोग करते हुए आम लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब होते दिखे। तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल के पहली बैठक में दस लाख युवाओं के हर हाल में सरकारी नौकरी मिलेगी। अन्य रोजगार नई उद्योगों से आएगी वह अलग है। उन्होंने युवाओं को कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो किसी तरह के फार्म भरने के लिए शुल्क नहीं देने होंगे और परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए युवाओं को किराया नहीं देना होगा गा। उन्होंने कहा कि वह ठेठ बिहारी हैं जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले के सारे आरोपी घूम रहे हैं। नीतीश कुमार ने सृजन के आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतिश सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय तक में बिना चढ़ावा के काम नहीं होता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि धर्म जाति के नाम पर राजनीति करने वालों से रोजगार पर सवाल कीजिएगा। 10 नवंबर के बाद से नौकरी मिलनी शुरू हो जाएगी। यह सिर्फ रोजगार नहीं होगा बल्कि पूरी और पक्की सरकारी नौकरी होगी। इसके लिए उन्होंने संकल्प लिया है। यह सभा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नेता प्रतिपक्ष महागठबंधन से भागलपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के समर्थन नाथनगर स्थित सीटीएस चर्च मैदान में हुई। अपने भाषण के अंत में उपस्थित जनसमूह से तेजस्वी यादव ने भागलपुर विधानसभा से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा का संचालन राजद प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु ने किया। जबकि मंच पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल, प्रो. सलाउद्दीन, विपिन बिहारी यादव सहित महागठबंधन के कई नेता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें