Rewari News : नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष पहुंचे जिला न्यायालय वकीलों ने किया स्वागत

बुधवार को नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव रेवाड़ी कोर्ट परिसर में पहुंचे। जहां रेवाड़ी कोर्ट के अधिवक्ताओं ने उनका फूल-माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष बलजीत यादव, भाजयुमो अध्यक्ष सुरेश हालुहेड़ा व भाजयुमो महामंत्री मनिंद्र यादव भी मौजूद रहे। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा नेता अधिवक्ता कमल निंबल ने बताया कि हुकमचंद यादव बीजेपी के बेहद वरिष्ठ, कर्मठ व संघर्षशील कार्यकर्ता है। उनकी कार्यशैली को देखते हुए हाईकमान ने उन्हें रेवाड़ी जिला की कमान सौंपी है।

नवनियुक्त बीजेपी जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रेवाड़ी कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जिस गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं तथा मैं रेवाड़ी की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वे उसे पूरी तरह से निभाने का प्रयास करेंगे तथा साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे। उन्होने अधिवक्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि पार्टी हमेंशा अधिवक्ता हित में खड़ी हुई है। आवश्यकता पड़ने पर कोई भी अधिवक्ता साथी उनसे मुलाकात कर सकता है वे उसकी समस्या का समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव, सचिव प्रवीण शर्मा, सह सचिव मोहित जैन, कोषाध्यक्ष देवेंद्र यादव, पूर्व प्रधान एन.एस.राव, पूर्व प्रधान एस.एन. वशिष्ठ, पूर्व प्रधान शमशेर यादव, जनार्दन शर्मा, सिंहराम महलावत, डा एस.पी. यादव, विजयपाल रंगा, राजीव अग्रवाल, अभिमन्यु राव, दिनेश कौशिक, सुरेश प्रधान, जगत सिंह छावड़ी, प्रशांत शर्मा, करण सिंह यादव, आशीष खनेजा, चांदराम, मंजीत सभरवाल, राजेंद्र कुमार, शशिकांत, राकेश शर्मा, पवन लाठा, जयंत यादव, हेमलता शर्मा, रविंद्र पोसवाल, महिपाल कसाना सहित अनेक गणमान्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें