Rewari News : निर्माणाधीन ओल्ड ऐज होम का डीसी ने किया निरीक्षण, कहा-निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखें



रेवाड़ी, 10 सितंबर। डीसी यशेन्द्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मॉडल टाऊन में निर्माणाधीन ओल्ड ऐज होम के निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखें तथा इसके निर्माण कार्य में तेजी लाकर इस कार्य को जून 2021 तक पूरा करें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह वीरवार को निर्माणाधीन वृद्घाश्रम का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते इसके निर्माण कार्य में जो देरी हुई है अब इसके कार्य को गति दें। डीसी ने कहा कि यदि कोई फंड की समस्या हो तो उनके संज्ञान में लाया जाएं ताकि इसके निर्माण कार्य में कोई देरी न हो सकें। उन्होंने बताया कि इस ओल्ड ऐज होम का कवर्ड एरिया 65132 स्केयर फिट है तथा यह तीन मंजिला आधुनिक भवन बनाया जा रहा है, जिसमें फिजिलयोथै्रपी सैंटर, डे-केयर सैंटर, ऑब्जर्वेशन रूम, एक्टिविटी रूम, डाईनिंग रूम, बहुउद्देशीय हॉल तथा प्रत्येक फ्लोर पर किचन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य के साथ-साथ बिजली से संबंधित कार्य को भी शुरू कराएं। डीसी ने बताया कि 12 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से तीन मंजिला भवन ओल्ड ऐज होम बनाया जा रहा है, जिसमें 184 बैड की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि ओल्ड ऐज होम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गो की सामाजिक, पारिवारिक समस्याओं और उनके स्वास्थ्य पर चिंतन करना है। इस ओल्ड ऐज होम में पर्यावरण की दृष्टिï से पेड़ पौधे भी लगाएं जाएगें साथ ही घूमने के लिए पार्क की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग विरेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला, एसडीओ सुरेन्द्र कुमार, जेई मंजु भी उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें