Pakur News: अमड़ापाड़ा पोषण वाटिका से संबंधित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन


ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा बाल विकास कार्यालय के सभागार में मंगलवार को तेजस्विनी परियोजना के तहत पोषण वाटिका से संबंधित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पर्यवेक्षिका तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक क्षेत्र समुद्र और कलेक्टर संबंध में शामिल हुए उन्मुखीकरण कार्यशाला में पोषण वाटिका से संबंधित सही पोषण रोशन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित प्रशिक्षक अबू इमरान हाशमी तेजस्विनी परियोजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तेजस्वी योजना सिर्फ एक परियोजना नहीं अपितु एक मिशन है। जो उन्हें नई जिंदगी प्रदान करेगा इसे किशोरियों के जीवन में बदलाव लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 14 से 24 वर्ष तक की किशोरियों और युवतियों जिन लोगों ने किसी कारण मैं पढ़ाई छोड़ दिए उन्हें आगे पढ़ने और बढ़ने के अवसर मिलेंगे। संबंधित आयु वर्ग के सभी अतिथियों एवं युवतियों को जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। माध्यमिक स्तर माध्यमिक स्तर को शिक्षा पूर्ण करवाने में सहयोग दिया जाएगा। साथ ही जो कौशल प्रशिक्षण लेना चाहेंगे उनको परियोजना के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा आर्थिक स्थिति और पोषण के संबंध में जानकारी दिया। प्रशिक्षक अब्बू इमरान हाशमी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देते हुए पोषण वाटिका से साथ सब्जी उगाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। उन्होंने सभी को महिला के खून की कमी को दूर करने के लिए 7 तारीख को सब्जी उप जाने के बारे में जानकारी दिया गया। जिसमें बीट, टमाटर, गाजर, शकरकंद, साग, सजना साग लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रोशन करता प्रशिक्षण के रूप में गांव में जाकर किशोरियों और महिलाओं को प्रशिक्षण देकर जागरूक करेगी। मौके पर सीडीपीओ गीता अल्बीना बेसरा, पीरामल फाउंडेशन के अनिल कुमार गुप्ता और समीम अख्तर, तेजस्वनी परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. खालीद, प्रखंड समन्यवयक पार्थ प्रतिम मंडल सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें