Pakur News: सभी कार्यालय प्रधानों को पत्र भेज मांगे अद्यतन सूची: उपायुक्त


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिला स्थापना समिति की बैठक की। इसमें पूर्व में हुई स्थापना समिति की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की इस क्रम में उपायुक्त ने स्थापना उप समाहर्ता को सभी विभाग के कार्यालय प्रधान से उनके  उनके कार्यालय में स्वीकृत पद रिक्त पद और कार्यरत बल की सूची मांगने का निर्देश दिया कहा कि सप्ताह भर के अंदर उन्हें कार्यालय को सूची उपलब्ध कराने को कहें  इन दिनों विभाग द्वारा कोई नया पद अगर सृजित किया गया है तो उसका भी सूची में उल्लेख करें। उन्होंने जिले में कितने निम्न वर्गीय लिपिक एलडीसी  उच्च वर्गीय लिपिक  यूडीसी प्रधान लिपिक (एचसी) एवं कार्यालय अधीक्षक ओएस हैं इसकी जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया जिले में स्वीकृत पद के विरूद्ध कितने कर्मी कार्यरत है इसकी जानकारी ली स्थापना उप समाहर्ता ने स्वीकृत 107 पदों के विरूद्ध 92 पदों पर कर्मियों के काम करने की बात कहीं। उपायुक्त ने जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत लिपिक  प्रधान लिपिक संवर्ग का कोटिवार सूची तैयार करने एवं सभी कार्मियों का वरीयता सूची तैयार करने का निर्देश दिया ताकि वरीयता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दावा आपत्ति की मांग की जा सके। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी उपायुक्त ने विचार  विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह अपर समाहर्ता राधेश्याम चौधरी अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार स्थापना उप समाहर्ता राजीव रंजन जिला कल्याण पदाधिकारी विजून उरांव समेत अन्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें