Pakur News: कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिया जरूरी दिशा - निर्देश


ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह अपर समाहर्ता राधेश्याम प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे उपायुक्त ने क्रमवार पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की  जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने विभिन्न निर्देशों के अनुपालन संबंधित जानकारी क्रमवार उपायुक्त को दी इस क्रम में उपायुक्त ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा घाटी में दुर्घाटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उत्तल दर्पण  कनवैक्स मिरर  के लिए निर्देश पर किसी तरह की कोई पहल नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीरता से इस कार्य को अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। हीट एंड रन केस में घायल-मौत मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया साथ ही मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार को निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारियों को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दें जांच के बाद एफआरटी फाइनल रिपोर्ट समर्पित करें। ताकि पीड़ित को मुआवजा राशि भुगतान किया जा सके इसकी समय - समय पर वरीय पदाधिकारियों द्वारा मानीटरिंग करने को कहा इसको लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को आम लोगों में योजना से संबंधित जागरूकता लाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार करने को कहा सार्वजनिक स्थानों थाना परिसर समाहरणालय, प्रखंड - अंचल कार्यालय आदि में होर्डिंग - बैनर अधिष्ठापित करने को कहा। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान से इस वर्ष अब तक हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली जिस पर सीएस द्वारा बताया गया कि कुल 278 सड़क दुर्घटना हुई है इसमें कितनी मौत हुई है इस बाबत अलग से प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं था उपायुक्त ने अगली बैठक में इसे सुनिश्चित करने को कहा बैठक में राष्ट्रीय राज मार्गों एवं अन्य मुख्य मार्गों की जर्जर स्थिति पर भी चर्चा हुई इसको लेकर उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग एवं अन्य के कार्यपालक अभियंताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में पुलिस द्वारा चालक अनुज्ञप्ति के लिए निलंबन प्रतिवेदन विभाग को समर्पित करने को कहा उत्पादक अधीक्षक निर्मल कुमार को जिले के मुख्य सड़क किनारे जो प्रखंड को प्रखंड से जोड़ते हैं कितने संचालित शराब दुकान है उसका प्रतिवेदन तैयार करने को कहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर को सड़क किनारे दृष्टि को विचलित करने वाले होर्डिग्स को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सप्ताह में तीन दिन अलग - अलग स्थानों पर शिविर लगाकर वाहन जांच अभियान चलाने एवं दो दिन एमवीआइ द्वारा जांच अभियान संचालित करने को कहा इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार डीईओ रजनी देवी डीएसई दुर्गानंद झा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें