Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत रोजगार दिवस का आयोजन किया गया


ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया  के  सभी पंचायत कार्यालयों में  गुरुवार को , मुखिया , सचिव ,वार्ड सदस्यों व अन्य  की उपस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पंचायत रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  मौके पर पंचायतों के निबंधित मजदूरों से योजनाओं में  मजदूरी  करने हेतु आवेदन पत्र  लिया गया । वहीं मनरेगा के तहत काम करने के इच्छुक लोगों का नया जॉब कार्ड निबंधन  किया गया । साथ ही प्रधानमंत्री आवास के तहत लंबित भुगतान से संबंधित आवेदन भी जमा लिया गया ।  पंचायतों में सप्ताह भर के अंदर हुए जन्म और मृत्यु का निबंधन कराया गया तथा  प्रमाण पत्रों को निर्गत किया गया । इस दौरान पंचायत भवन में लोगों के साथ मौके पर पंचायत के विकास को  बिचार विमर्श किया गया और उनकी सलाह भी ली गई ।  वहीं प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से अधूरे आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराने , कोरोना वायरस संक्रमण  को देखते हुए  साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखने , कुछ भी खाने के पूर्व हाथ को साबुन से 20 सेकेंड तक धोने  का भी निर्देश दिया गया । इस अवसर पर  , मोगलाबांध ,बंनोग्राम , बासेतकुंडी , गनपुरा , मोहलपहाडी सहित अन्य सभी पंचायत भवनों में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें