Pakur News: प्रस्तावित नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण पाकुड़ में हो--हिसाबी राय


ग्राम समाचार,पाकुड़।  जिले में भारत सरकार की केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत पाकुड़ जिला में नए मेडिकल कॉलेज स्थापना करने का निर्णय लिया गया है सरकार के इस निर्णय के आलोक अपर समाहर्ता पाकुड़ के निर्देश पर पाकुड़ एवं महेशपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित कर हस्तांतरित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।महेशपुर के घाटचौरा में जमीन चिन्हित करने का काम किया जा रहा है।इस संबंध में भाजपा नेता हिसाबी राय ने उपायुक्त,पाकुङ कुलदीप चौधरी को ज्ञापन सौंपा।श्री राय ने उपायुक्त पाकुङ को लिखे अपने पत्र में कहा कि केंद्र प्रायोजित योजना के अंतर्गत जिला में पूर्व से कार्यरत जिला व रेफरल अस्पताल जिसकी बेड क्षमता एक सौ हो वही नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जानीह  आगे भाजपा नेता ने बताया कि सोनाजोरी स्थित  सदर अस्पताल अस्पताल के सामने पाकुड़-हिरणपुर मार्ग के उत्तर दिशा में काफी खाली जमीन पड़ी हुई है जिस पर नए मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कराया जा सकता है बताते चलें कि भाजपा नेता हिसाबी राय पाकुड़ में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए विगत चार वर्षों से प्रयासरत हैं इस बाबत उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी कुमार चौबे को पत्राचार किया तथा लगातार उनके संपर्क में रहे और केंद्रीय मंत्री ने श्री राय को पत्र लिखकर पाकुड़ में  मेडिकल कॉलेज स्थापना करने हेतु आश्वस्त किया था यहां यह बताना आवश्यक है कि पाकुङ के वरिष्ठ पत्रकार कृपासिंधु बच्चन का भी पाकुड़ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना में महती भूमिका है  इस संबंध में कई बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री चौबे से वार्ता किया तदोपरांत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने अपने पत्र के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु राज्य सरकार को दिशा निर्देश दिया  श्री राय ने उपायुक्त पाकुड़ आग्रह किया है कि आवागमन के अलावे जनमानस के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल के सामने खाली पड़ी जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाए ताकि आम जनों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। ज्ञापन सौपने के उपरान्त उपायुक्त श्री चौधरी ने कहा मेडिकल कालेज पाकुङ स्थित सदर अस्पताल के सामने ही बनेगा जमीन के प्रक्रिया जारी है और महेशपुर में वायोवेस्ट मेनेजमेन्ट हेतु भवन निर्माण प्रकियाधीन है।


ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें