Pakur News: पाकुड़िया विधायक‎ ने किया विधायक‎ कार्यालय का उद्घाटन।


ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुडिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में‎ शुक्रवार को स्थानीय विधायक‎ प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने विधायक‎ का बैठने तथा समस्याओं का समाधान‎ करने हेतु विधायक‎ कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक‎ के आप्त सचिव मुकेश मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी  तथा झामुमो कार्यकर्ता‎ उपस्थित‎ थे। विधायक‎ कार्यालय उद्घाटन करने के बाद विधायक‎ प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने वहाँ उपस्थित‎ लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता के समस्याओं के हो रही असुविधाओं को ध्यान‎ में‎ रखते हुए राज्य की वर्तमान‎ सरकार  द्वारा‎ प्रत्येक‎ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में‎ विधायक‎ को बैठने‎ का कार्यालय  बनाने का आदेश दिया गया था। इससे‎ पुर्व किसी भी सरकार ने प्रखंड सह अंचल परिसर में‎ आम जनता का समस्या सुनने‎ के लिए विधायक‎ कार्यालय के बारे में‎ नहीं‎ सोचा‎ था । अब आम जनता कि समस्याओं का समाधान‎ करने में‎ तथा जनता से संबंधित विभाग के अधिकारीओं से उन कार्यो का निष्पादन कराने मे सुविधा‎ होगी । पहले लोगों‎ को विधायक‎ से मिलने तथा अपनी समस्याओं को लेकर आने में‎ इधर उधर‎ भटकना पड़ता था। अब आम जनता सीधे विधायक‎ कार्यालय आकर अपनी समस्या को रख सकते है। जहाँ से समस्याओं को संबंधित विभाग‎ के अधिकारीयों के पास भेज कर उसका समाधान‎ का कार्य किया जायेगा मौके पर मोतीलाल हाँसदा, प्रमुख सुशीला मंराडी, उपप्रमुख अर्चना देवी, देवीधन टुडू, एमानुएल मुर्मू,हरिवंश चौबे,खुर्शीद आलम,मेहलाईल अंसारी सहित अन्य झामुमो कार्यकार्ता उपस्थित‎ थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें