Pakur News: कृषि पदाधिकारी ने निबंधित खाद दुकानों का किया निरीक्षण


ग्राम समाचार, पाकुड़।ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने निबंधित खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। स्वयं जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास टीम की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने लाइसेंसधारी दुकानदारों को दुकान संचालन में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं करने की चेतावनी दी। टीम ने खाद दुकानों का भौतिक सत्यापन किया। मौके पर खाद (उर्वरक) का उपयोग करने वाले किसानों से भी जानकारी प्राप्त की। टीम ने नंदन गोपाल ट्रेडर्स, रानीपुरए शबनम स्टोर, रानीपुर  प्रेम फरटिलाइजर, रानीपुर  हिरणपुर के खाद दुकान का जांच किया। इसमें मूल्य तालिका, दुकान का लाइसेंस, पोस मशीन, भौतिक भंडार, खाद का दर, चालान का जांच किया। टीम द्वारा खाद का सैंपल भी जांच के लिए संग्रह किया गया। दुकानदार को भी कड़ी चेतावनी दिया गया कि यदि कोई दुकानदार तय दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचते पकड़ा गया तो उसका लाइसेंस रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी के साथ कृषि निरीक्षक पंचानंद साहू, आत्मा के उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय, सहायक तकनीकी प्रबंधक मो. जुनैद, रजत रंजन आदि उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें