GoddaNews: गोड्डा में वाहन जांच अभियान चलाया गया




ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा शैलेंद्र कुमार रजक, उप नजारत समाहर्ता मनोज कुमार, नगर थाना प्रभारी गोड्डा एवं DPIU के द्वारा कारगिल चौक नगर थाना गोड्डा में दो/तीन पहिए वाहन चालक का हेलमेट एवं "मास्क जांच"अभियान चलाया गया। जांच के दौरान दो/तीन पहिया वाहन , परिचालन करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों को कड़ी हिदायत दिया गया कि अगली बार हेलमेट एवं मास्क पहनकर ही गाड़ी चलाये। बिना हेलमेट/मास्क जांच अभियान के दौरान कुल 117 वाहनों की जाँच की गई जिसमें कुल 47 गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया। इसके अलावा गोड्डा बस स्टेण्ड में लंबी दूरी की बसों का COVID-19 के तहत प्राप्त निर्देश के अनुसार जांच की गई। इस जांच अभियान के दौरान एक बस को सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत-5000/- का दण्ड शुल्क लिया गया। हेलमेट/मास्क जांच अभियान एवं गोड्डा बस स्टेण्ड में लंबी दूरी की बसों का COVID-19 के तहत प्राप्त निर्देश के अनुसार जांच के दौरान कुल 50000/- की वसूली की गई। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने इस दौरान कहा कि सभी लोगों से अपील है कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार शहर में चलाए जा रहे हैं, इसलिए आप सभी बिना हेलमेट एवं मास्क के वाहन नही चलाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें