Dumka News : भारत सेवाश्रम संघ का बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

संबोधित करते डॉ काशीनाथ चटर्जी, साथ मे लेखक अजीत राय, बिद्यालय के सचिव स्वामी नित्यब्रता नंद महाराज 

ग्राम समाचार, दुमका। भारत सेवाश्रम  संघ दुमका शाखा के पाथरा स्थित स्वामी प्रणवा नंद विद्यामंदिर आवासीय विद्यालय में  भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर काशीनाथ चटर्जी और वहां के आदिवासी बच्चों के साथ एक संवाद का आयोजन किया गया  इस संवाद आयोजन की अध्यक्षता भारत सेवा संघ के सचिव स्वामी नित्यब्रता नंद के द्वारा किया गया।यह आवासीय विद्यालय जो आदिवासी बच्चों के पठन-पाठन भारत सेवाश्रम संघ के सहयोग से संचालित करता है। कोविड 2019 के समय इस विद्यालय को एक मॉडल के रूप में लिया जा सकता है। यहां कोविड-19 के तमाम प्रोटोकॉल को मानते हुए अर्थात पूर्ण रूप से बच्चों के बीच शारीरिक दूरी के ध्यान के साथ-साथ सफाई और तमाम बच्चों को मास्क पहने देखा गया।जो दूसरे आवासीय विद्यालय के लिए अनुकरणीय और मॉडल हो सकता है।

रानीश्वर के सेवाश्रम संघ दुमका शाखा के पाथरा स्थित स्वामी प्रणवा नंद विद्यामंदिर आवासीय विद्यालय के बच्चे

महासचिव डॉ काशिनाथ चटर्जी ने अपने वक्तव्य में छात्रों को कोविड-19 के चुनौती का सामना कैसे करेंगे इस पर एक संवाद किया उन्होंने बताया के पूरे दुनिया के वैज्ञानिक विकास होने के बाद भी कोविड-19 के वायरस आज पूरे दुनिया के सामने एक संकट बन गया है इस संकट में हम अपने शिक्षा को कैसे आगे बढ़ाएंगे हम समाज में कोविड-19 के चुनौती को निपटने के लिए कैसे समुदाय के साथ सहयोग करेंगे सारे छात्र बहुत तन्मयता के साथ बात सुन रहे थे इस आवासीय महाविद्यालय में एक सौ प्रतिशत आदिवासी बच्चे हैं जिनके माता-पिता बहुत कम पढ़े लिखे हुए लेकिन स्वामी जी और यहां के शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों में  प्रतिभा दिखलाई पड़ा , जब बच्चों के साथ संवाद किया गया कि कौन विषय सबसे अच्छा लगता है ?तो 60 प्रतिशत बच्चों ने मैथ और विज्ञान के बारे में बताया दुमका में 20 सरकारी स्कूलों में विज्ञान पर बाल मेला का आयोजन आज से 5 साल पहले किया गया था जिनमें आदिवासी बच्चों को विज्ञान के प्रति कम रुचि देखा गया था ।लेकिन इस स्कूल में सारे छात्र विज्ञान के प्रति रुचि दिखलाएं ।राष्ट्रीय सचिव के द्वारा पूछा गया कि आप क्या बनना चाहते हैं तो 60 फीसद बच्चे शिक्षक बनना चाहते हैं बिस प्रतिशत बच्चे बच्चे डॉक्टर बनना चाहते हैं बिस फीसद बच्चे इंजीनियर बनना चाहते हैं। यह बहुत ही अच्छा था इस संवाद में झारखंड के जाने-माने बांग्ला लेखक  अजीत राय एबं  स्वामी प्रणवा नंद विद्यामंदिर के सभी शिक्षक भी  उपस्थित थे।उलेखनीय हैं कि केंद्र सरकार के ट्राइबल अपलिफ्ट मेन्ट प्रोजेक्ट के तहत यहां बिद्यालय एबं अस्पताल संचालित होती हैं।बर्ष 2005 से यहां के बिद्यालय में अलचिकी लिपि  के माध्यम से संताली की पढ़ाई होती हैं।साथ ही यहां खेलकूद, योगा, चित्रांकन, संगीत की शिक्षा दी जाती हैं । 

ग्राम समाचार के लिये गौतम चटर्जी, रानीश्वर दुमका ।

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें