Dumka News: प्रभारी प्रधान अध्यापक ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के उपर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

ग्राम समाचार दुमका । प्रखंड  शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय पढ़िहार के प्रभारी प्रधान अध्यापक कौशिक चंद के उपर विद्यालय संचालन में मनमानी के आरोप का स्थलीय जांच हेतु तीन सदस्यीय दल गठन किया हैं। उस दल ने मंगलवार को विद्यालय पंहुच कर एस एम सी के सदस्य एबं पारा शिक्षा से चर्चा किया हैं । दल के सदस्य प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार ठाकुर, बिषय बिशेषज्ञ अनिमेष कुमार पात्र एबं सी आर पी दयामय घोष के उपर प्रभारी प्रधान अध्यापक कौशिक ने एकतरफा जांच करने का आरोप लगाया हैं, बताया हैं कि जांच दल ने उसे बिद्यालय में जांच के समय उपस्थित रहने की सूचना नहीं दिया हैं। बीईईओ ने जांच दल के नाम पर सोमबार को निर्गत पत्र में 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया हैं उस पत्र में लिखा गया हैं कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्याओं ने कौशिक के विरुद्ध खर्च करने एबं उस खर्च का सही तरीके से ब्यौरा नहीं देने का आरोप लगाया हैं।बीईईओ निर्गत पत्र में किस मद की किस वित्तीय बर्ष में कि गयी खर्च का आरोप स्पस्ट नहीं हैं।इससे पूर्ब कौशिक को बीईईओ ने 6 अगस्त को कौशिक को ट्यूशन करने का आरोप लगाकर स्पस्टीकरण मांगा था।दिनांक 27 अगस्त को पुनः उस स्पस्टीकरण का जबाब नहीं देने का आरोप लगाया था।कौशिक ने जिला शिक्षा अधीक्षक मुसोदि टुडू को 28 अगस्त को आबेदन देख बीईईओ के द्बारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं, साथ ही लिखा हैं कि उसने बीईईओ के द्बारा निर्गत स्पस्टीकरण का उत्तर छाया बीईईओ सह सीआरपी मोहम्मद तौफीक को उसी समय दे दिया था।कौशिक ने 31 अगस्त को प्रखंड बिकास पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार को आबेदन देख बीईईओ के द्बारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया हैं। जो भी हो यहां बीईईओ एबं कौशिक के बीच कागजी लड़ाई शुरू हो गया हैं।जिसका असर विद्यालय के पठन पाठन पर पड़ेगा।यहां दो सरकारी शिक्षक एबं एक पारा शिक्षिका कार्यरत हैं।शिक्षिका अर्चना गोराई प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय रानीग्राम में प्रतिनियुक्त हैं।मई महीना में उसकी प्रतिनियुक्त रद कर मूल विद्यालय में योगदान करने का आदेश दिया हैं, पर अर्चना ने आज तक मूल विद्यालय में योगदान नहीं की हैं ।पारा शिक्षिका रमा रानी साहा यहां एमडीएम संचालन में ब्यस्त रहती हैं।वह गांव की बेटी हैं।बताया जाता है कि संयोजिका नियति घोष एबं रसोइया आदना माझी के साथ मिलकर विद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा बना दिया हैं । पारा शिक्षिका रमा के पति बमदेब साहा भारतीय स्टेट बैंक के रानीश्वर शाखा में मिडिल मेन का कार्य करता हैं । प्रभारी प्रधान अध्यापक कौशिक ने बताया है कि बीआरसी में बाम का दबदबा चलता है,उसीके इशारे बीईईओ प्रताड़ित करतेे है।

गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार,रानीश्वर(दुमका)

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें