नवगछिया में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बैंक मैनेजर को मारी गोली, मौके पर मौत


ग्राम समाचार, भागलपुर। पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियो का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती देर रात नवगछिया पुलिस जिला में अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। एसबीआई मैनेजर अजन्त कुमार चौधरी बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी कैंपस स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पोस्टेड थे। वारदात नवगछिया पुलिस जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात बगडी रेल ओवर ब्रिज के समीप घटी। सुबह में लोगों ने उनका शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। बैंक मैनेजर मधेपुरा के रहने वाले थे। बैंक मैनेजर अजन्त कुमार चौधरी बेगूसराय से भागलपुर लौट रहे थे। बैंक मैनेजर हरेक शनिवार को भागलपुर आ जाते थे। भागलपुर में उनका परिवार तिलकामांझी स्थित भाड़े के मकान में रहता है। वहीं पिता मधेपुरा कोर्ट में वकील हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। उधर घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर पुलिस इलाके में बदमाशों की धर पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस को फिलहाल हत्या में शामिल किसी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल रहा है। पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही है। एसडीपीओ दिलीप कुमार, झंडापुर चौकी प्रभारी शिव प्रसाद रमानी का कहना है कि हत्यारों ने उनके इसी गतिविधि की रेकी कर हत्या को अंजाम दिया होगा।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें