Rewari News : 21 सितंबर को कृषि विधेयकों के खिलाफ जिला उपायुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन : कैप्टन अजय

रेवाडी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को खत्म करके उन्हें अपने ही खेतों में मजदूरी करने को विवश कर रही है। भाजपा सरकार पूंजीपंतियों को फायदा पंहूचाने के लिए और किसानों को बर्बाद करने में जुटी है। इसलिए काले कानून किसानों पर थौंपना चाहती है। लेकिन कांग्रेस पार्टी किसान भाईयों का दमन नही होने देगी। इसी कडी में कांग्रेस पार्टी कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदेशभर में आगामी 21 सितंबर सोमवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रपति के नाम उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेगी। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि सोमवार 21 सितंबर को सुबह साढे 10 बजे मैं रेवाडी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और किसान भाईयों के साथ मिलकर जिला उपायुक्त रेवाडी को ज्ञापन सौंपूगां। यादव ने कहा कि हरसिमरत कौर बादल की ओर से केंद्रीय पद से इस्तिफा ले लेना इस बात को दर्शाता है कि पूरे देश में भाजपा व संघ समर्थित संगठन को छोड सभी किसान संगठन इन कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे हैं। जन नायक जनता पार्टी अपने आप को किसान हितेषी पार्टी बोलती है तो अब भाजपा से अपना समर्थन वापिस ले और पंजाब की तर्ज पर सभी पार्टियां किसानों के हित में एक साथ होकर आवाज बुलंद करें। यादव ने कहा कि यदि सरकार चाहती तो किसानों से बैठकर बातचीत करके उनका पक्ष सुन सकती थी, लेकिन बजाय बातचीत करने के किसान भाईयों पर लाठीचार्ज करवाया। इससे साफ है कि भाजपा की क्या मंशा है। यादव ने कहा कि तीनों विधेयकों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए ताकि जनता को पता चल सके कि कौन सी पार्टी और विधायक किसानों का समर्थक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों तथा सभी वर्गों के हकों की लडाई लडने के लिए हमेशा तैयार है और इन काले कानूनों से किसानों को बचाने के लिए भी हर प्रकार की लडाई लडने को तैयार है। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें