आज कोविद-19 संक्रमित मरीज 05 महिलाओं में क्रमशःराजमहल निवासी एक युवती जिसकी उम्र16 वर्ष है,बभनगामा तीनपहाड़ से एक महिला जिसकी उम्र33वर्ष है,बड़ा पंचगढ़ से एक महिला जिसकी उम्र25 वर्ष है,तलबन्ना साहिबगंज से एकगर्भवती महिला जिसकी उम्र30 वर्ष है,एल सी रोड साहिबगंज से एक महिला जिसकी उम्र26 वर्ष है तथा एस डी एच राजमहल निवासीएक पुरूष जिसकी उम्र64 वर्ष है,ये सभी आज कोविद-19 जाँच के दौरान पॉजिटिव पाये गए हैं।
इस प्रकार साहिबगंज जिले में अबतक कोविद-19 के कुल521 मामले सामने आ चुके हैं।जिसमें से 272 कोविद-19 के सक्रिय मामले है,और 243 मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस जा चुके है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें