Sahibganj News; साहिबगंज जिले में आज कोविद-19 संक्रमित 16 मरीजों ने दी कोरोना को मात!

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज जिले से  06 नए कोविद -19 संक्रमित मरीज पाये गये है,जबकि आज 16 मरीजों को स्वास्थ्य होने के पश्चात उन्हें घर वापस भेज दिया गया है।साहिबगंज जिले में आज पाये गए मरीजों में 05 महिलाएं और 01 पुरूष हैं।
                                 आज कोविद-19 संक्रमित मरीज 05 महिलाओं में  क्रमशःराजमहल निवासी एक युवती जिसकी उम्र16 वर्ष है,बभनगामा तीनपहाड़ से एक महिला जिसकी उम्र33वर्ष है,बड़ा पंचगढ़ से एक महिला जिसकी उम्र25 वर्ष है,तलबन्ना साहिबगंज से एकगर्भवती महिला जिसकी उम्र30 वर्ष है,एल सी रोड साहिबगंज से एक महिला जिसकी उम्र26 वर्ष है तथा एस डी एच राजमहल निवासीएक पुरूष जिसकी उम्र64 वर्ष है,ये सभी आज कोविद-19 जाँच के दौरान पॉजिटिव पाये गए हैं।
                       इस प्रकार साहिबगंज जिले में अबतक कोविद-19 के कुल521 मामले सामने आ चुके हैं।जिसमें से 272 कोविद-19 के सक्रिय मामले है,और 243 मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस जा चुके है।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें