sahibganj News; घरों का गंदा पानी सड़कों पर गिराने को विवश हैं वार्ड नं-18 के निवासी!

ग्राम समाचार, साहिबगंज।साहिबगंज नगर क्षेत्र के बीचोबीच अवस्थित गंगा नदी किनारे वार्ड नं -18 बायसी स्थान संत जेवियर गर्ल्स हॉस्टल के पीछेअवस्थित अनेकों घर हैं ,परंतु घरों से निकलने वाला गंदा प्रदूषित पानी वहाँ के आमलोगों द्वारा सड़कों पर ही बहा दिया जाता है।जिससे कई जगहों पर गंदे पानी का जलजमाव हो गया है।इस कोरोना काल में जहाँ जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता के बड़े बड़े दावे किये जा रहे है वहीं दूसरी ओर सभी घरों के शौचालय का गंदा पानी सड़कों पर व खुले में बहने के कारण कई खतरनाक बीमारियाँ दस्तक दे सकती है। 
                                  एक ओर जहाँ उक्त वार्ड में सरकार शहर के गंदे पानी को फ़िल्टर करने के लिए करोड़ों की लागत से सीवरेज प्लांट का निर्माण करवा रही है ,वहीं दूसरी ओर यहाँ इक्का दुक्का घर ऐसे भी हैं जिनमे शौचालय नहीं होने के कारण घर के लोग जहाँ तहां खुले में शौच करते हैं और आमलोगों को बीमारियों की ओर धकेलते हैं,और यहाँ के निवासी गंदगी का दंश झेलने को विवश है।जब उक्त स्थानों के निवासी नागरिकों अजय यादव, रामजी यादव, रमेश कुमार, प्रदीप कुमार,गोपाल यादव आदि से बात की गयी तो उन्होंने बताया  कि जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय ही दिखते है।उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य निर्माण हुए 20 वर्ष हो चुके हैं, किन्तु आजतक इस वार्ड में गंदे पानी निकासी के लिये नाली निर्माण के लिये कई बार कहने के वावजूद किसी जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया और न ही इस वार्ड के लोगों को घर के कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था ही अबतक नगरपालिका प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।जबकि नगर में संचालित नमामि गंगे के तहत अनेकों योजनाओं के साथ साथ शहर के अन्य नए वार्डो में नगरपालिका प्रशासन द्वारा किये गए विभिन्न विकास कार्य सामने स्प्ष्ट दिखते हैं। 
                                  इस बाबत राजद जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि यह साहिबगंज नगर क्षेत्र  का बहुत पुराना वार्ड है और झारखण्ड स्थापना काल से अबतक यहाँ आमलोगों की मूलभूत सुविधाओं सड़क, नाली,शौचालय कूड़े का सही निस्तारण का अभाव होना अत्यंत ही चिंतनीय विषय है नगरपालिका प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए आमजन की समस्याओं का निपटारा करना चाहिए।यहाँ की अनेकों महिलाओं ने बताया कि हमलोग नित्य सुबह बायसी स्थान पूजन को जाते हैं, और सड़कों पर गंदे पानी के बहाव से काफी घृणा महसूस होती है।इतना ही नहीं नगरपालिका प्रशासन द्वारा जहाँ इस वैश्विक महामारी के समय ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शहर के हर वार्डो में देखने को मिला परंतु इन स्थानों पर मात्र खाना पूर्ति ही की गई है।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें