sahibganj News;साहिबगंज जिले में आज 04 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

 समाचार, साहिबगंज।साहिबगंज जिले में आज 04 नए कोरोना कोविद-19के मरीज मिले हैंऔर 01 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं।इस तरह अबतक जिले में कोविद-19 के 210 सक्रिय केस है,और 118 व्यक्ति कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं।
                                                          आज प्राप्त कोविद-19 के मरीजों में पतना सी एच सी से 01 पुरूष जिसकी उम्र 30 वर्ष,  बरहेट बाजार,बरहेट से एक पुरूष जिसकी उम्र37 वर्ष,साथ ही 02 महिला जिसकी उम्र क्रमशः 27और 56 वर्ष है, आज कोविद-19, जाँच के दौरान पॉजिटिव पाये गए हैं।वहीं आज एक व्यक्ति जिसकी उम्र 60 वर्ष थी और वह टाइफाइड तथा कोरोना संक्रमित थे,बेहतर इलाज हेतु राँची मेदांता गए हुए थे, और उन्हें इलाज के दौरान रिम्स राँची में शिफ्ट किया गया था, आज उसके मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है।इस प्रकार साहिबगंज के अबतक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 04 हो चुकी है।
Share on Google Plus

Editor - Gram smachar, sahibganj

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें