Rewari News : कोरोना काल को देखते हुए खुद को सुरक्षित रखते हुए घरों पर ही मनाएं त्योहार : डॉ.बनवारीलाल



रेवाड़ी 30 अगस्त : सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियेां और कार्यकर्ताओं के साथ बावल स्थित निवास पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के कोरोना काल को देखते हुए हमें अपने जीवन में काफी बदलाव लाना होगा जिसके लिए सबसे जरूरी है कि हम खुद को सुरक्षित कैसे रखे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से इस आपदा के समय को देखते हुए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और अधिक से अधिक चेकिंग करते हुए लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। आमजनता को परेशानी नहीं हो इसके लिए लॉकडाउन को समाप्त कर दिया है फिर भी लोगों को चाहिए कि अभी संकट काल समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सावधानियां बरता जाना जरूरी है। उन्होंने काह कि जिस तरह प्रदेश व देश की जनता ने त्योहार को लेकर संजीदगी दिख्खाई है और धर पर ही रहकर त्योहार मनाएं है। उसी तरह हम भी आने वाले त्योहारों को लेकर इस तरह का ट्रेंड अपनाए ताकि कोरोना के जोखिम से बच सके और इसके संक्रमण को रोका जासके। गणेशोत्सव इसका बेहतर उदाहरण है और लोगों ने अपने घर पर ही उत्सव के मनाया। इस तरह हम भी अपने आने वाले त्योहार घर पर ही मनाएं। इस अवसर पर रणवीर सरपंच ठेठवाल, सरपंच कर्मवीर नेचना, सरपंच दलेल, प्रताप सिंह मौजूद रहे हैं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें